भोजपुरः शादी समारोह में भोजपुर पहुंचे एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपराधियों ने तीन गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि अपराधियों जब गोली मारी, तब बुजुर्ग सोये हुए थे. पीड़ित व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय सुदर्शन गोंड के रूप में हुई है. वह रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे.
यह भी पढ़ें- पटनाः हत्या के आरोपी को अपराधियों ने मारी गोली, घायल होने के बाद भी भागता रहा 'सोनू'
भूविवाद से जुड़ा है ममला
बता दें कि बुजुर्ग व्यक्ति नवादा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर रिश्तेदार के घर शादी में पहुंचा था. वह बरामदे में सो रहे थे. उसी वक्त किसी ने उसे तीन गोलियां मार दीं. आनन-फानन में बुजुर्ग को शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है.
बुजुर्ग नहीं थे टारगेट
मामले में सदर डीएसपी पंकज रावत ने फोन पर बताया कि बुजुर्ग अपराधियों का टारगेट नहीं था बल्कि घर का कोई और सदस्य था. लेकिन सोये अवस्था में पहचान नहीं होने की वजह से बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारी गई है.
सदर डीएसपी ने कहा कि गोली मारने का आरोप वार्ड नंबर 35 के वार्ड कमिश्नर के पुत्र पर लगा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.