भोजपुर: जिले के कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 135 वां और कांग्रेस सेवा दल का 97वां स्थापना दिवस मनाया गया. संविधान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम पार्टी के जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. साथ ही शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया.
अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संविधान बचाओ देश बचाओ शांति मार्च निकाला गया. जो कि पार्टी कार्यालय शहीद भवन से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसेक बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 135 वें स्थापना दिवस पर आयोजित सेमिनार को संबोधित किया.
'देश की जनता को बेवकूफ बना रही'
जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने कहा की आज देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. हम कांग्रेसजन को इस देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा. देश की मोदी सरकार एनआरसी और सीएए को लेकर देश के एकता और अखंडता को टुकड़े टुकड़े करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ हिंदू मुस्लिम नारा देकर भोली भाली देश की जनता को बेवकूफ बना रही है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीएए संविधान के अनुच्छेद 14 में प्रदत्त आश्वासनों के उलंघन प्रावधान प्रस्तावित है. यह भारतीय संविधान के मूल भावना के खिलाफ है.