भोजपुरः जैन धर्म के पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का शक्रवार को अवतरण दिवस मनाया गया. इसके लेकर शहर में भव्य स्वागत कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए.
विशुद्ध सागर जी महाराज का 49 वां जन्मोत्सव
अवतरण दिवस समारोह मनाने को लेकर आचार्य तुलसी 108 विशुद्ध सागर जी महाराज सहित 24 दिगंबर जैन संत भोजपुर पहुंचे. जैन धर्म चातुर्मास चार बार का ही होता है. लेकिन कोरोना महमहरी के कारण यह पांच महीने देर से हुई है. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का 49 वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. मैं भी उनके दर्शन के लिए यहां पहुंचा हूं.
"लोग स्मृतियों को भूल जाते हैं. मैं यहां का प्रतिनिधी बनते ही जैन सर्किट के निर्माण के लिए आवाज उठाई. सरकार ने इसपर सहमति भी जताई है. आरा जैनों की नगरी है और इसे जैन टूरिस्ट प्लेस बनाने की सम्भवना है इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है."- अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री ,बिहार सरकार
भगवान महावीर ने किया था विश्राम
जैन समाज के मंत्री सुवीर चंद्र जैन ने बताया कि जैन समुदाय के लिए आरा धर्मनगरी है. उन्होंने बताया कि 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर ने अपनी यात्रा के दौरान यहां विश्राम किया था. यहां लगभग 45 जैन चैतायय है, शिखरबंद मंदिर भी है. विशुद्ध सागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर काफी संख्या में जैन धर्म के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया.