आरा: बिहार के भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बुधवार को कोईलवर पुल के पास सड़क दुर्घटना में नाइन बटालियन एनडीआरएफ के जवान नंद कुमार सिंह की मौत हो गई. एनडीआरएफ के जवान नंदन सिंह अपनी कार से पटना से लौट रहे थे. उसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गये. जिसमें कार करे परखच्चे उड़ गये. एनडीआरएफ के जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी, बेटा और बेटी बुरी तरह जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें : भोजपुर में MLC चुनाव में निरीक्षण पर निकले अधिकारियों की गाड़ी पलटी, मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर जख्मी
दानापुर से आ रहे थे आरा: परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एमडीआरए जवान नंद कुमार सिंह आज बुधवार को अपनी कार से दानापुर से अपने फैमिली के साथ आरा आ रहे थे. उसी क्रम में कोईलवर के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार उनकी 15 वर्षीय बेटी श्रृंजल सिंह, 12 वर्षीय बेटा नमन सिंह और पत्नी महिमा देवी गम्भीर रूप से जख्मी है. पत्नी-बेटा और बेटियों का इलाज पटना पारस हॉस्पिटल पटना में कराया जा रहा है.
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर: बुधवार को एनडीआरएफ जवान के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. सदर अस्पताल पहुंचे 9 बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह एवं डिप्टी कमांडेंट रणधीर कुमार सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. 10 सब ऑर्डिनेटेड ऑफिसर के साथ सैकड़ों 9 बटालियन एनडीआरएफ के जवान मौजूद रहे. कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नंद कुमार सिंह 9 बटालियन एनडीआरएफ के साथ 7 साल अपनी सेवा दिए. जिसके बाद इनकी पोस्टिंग कोलकाता हो गई थी.
एनडीआरएफ के लिए क्षति: नंदकुमार सिंह बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार और जबाज जवान थे. हर समय अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ करते थे. सड़क दुर्घटना में जवान कि मौत होना 9 बटालियन एनडीआरएफ के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई नहीं किया जा सकता है. एनडीआरएफ 9 बटालियन के मृत जवान के परिवार के साथ हमेशा खड़ा है और जो भी मुआवजा सहायता सरकार के तरफ से मिलेगा, सभी सुविधाएं इनके परिवार को दी जाएगी.