भोजपुर: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. आरा सदर अस्पताल परिसर की जमीन को खाली कराने के लिए प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान वहां बसी झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ा गया, जिससे स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे एक लंबे अरसे से यहां रहते आ रहे थे. ऐसे में अचानक बिना नोटिस के उनका आशियाना तोड़ दिया गया, अब वे कहां जाएंगे. अतिक्रमण अभियान आरा के सदर अंचलाधिकारी और नगर थाना इंचार्ज के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.
पहले भी हटाया गया था अतिक्रमण
बता दें कि साल 2017 में न्यायालय के आदेश पर पुलिस और प्रशासन के वरीय अफसरों ने सदर अस्पताल के सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसके बाद वहां बसे लोग चले गए लेकिन, कुछ समय बाद वहां लोग रहने लगे. जिसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक ने दी. पुलिस-प्रशासन ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इस अतिक्रमित की हुई जगह को खाली कराया.
आशियाना उजड़ता देख रोए लोग
वहीं, झोपड़ी और छत टूटता देख लोगों के चेहरे पर गुस्से के साथ-साथ आंसू भी दिखे. उन्होंने कहा कि अब उनके पास सिर छिपने के लिए कोई जगह नहीं है. पूरा परिवार लेकर वे कहां जाएं. सरकार को उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए.