भोजपुर(पीरो): नगर पंचायत क्षेत्र के दुकानदारों को लॉकडाउन का पालन नहीं करना अब महंगा पड़ेगा. पीरो प्रशासन ने इसके लिए अभियान चला रखा है. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे चार दुकानों को सील करने की अनुशंसा की है. इसके अलावा वाहन चालकों को मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान दुकान खुले पाए गए. साथ ही इन दुकानों के दुकानदार बिना मास्क के दुकानदारी कर रहे थे. इस पर प्रशासन की ओर से दुकान सील करने की अनुशंसा की गयी. बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि संगम शू स्टोर, मनोज किराना दुकान, साहिल किराना दुकान, राजन रस्सी दुकान को सील करने की अनुशंसा एसडीओ से की गयी है.
मनमानी कर रहे दुकानदार
प्रशासन की मानें तो बाजार क्षेत्र में लाॅकडाउन का पालन करने में दुकानदार मनमानी कर रहे हैं. यहां तीन दिन अभी पूरे नहीं हुए कि चोरी छिपे दुकानों को खोला जा रहा है. पीरो गोला बाजार में शिकायत है कि दुकानदार दुकानों को खोलकर बिक्री कर रहे हैं. यही हाल बाजार क्षेत्र के कई अन्य दुकानों का है. जहां दुकानदार अपनी दुकानों के सामने बैठे रहते हैं. ग्राहक के आने के बाद शटर उठाकर सामान दे रहे हैं. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चलाया गया.
उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
बीडीओ ने कहा कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बता दें कि पीरो थाना के पास बीडीओ ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें 48 व्यक्तियों को बिना मास्क का पकड़ा गया. उनसे 2400 रुपया जुर्माना वसूला गया. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. बीडीओ ने बताया कि हर हाल में लाॅकडाउन का पालन करना है. पकड़े जाने पर दुकान सील होगी. साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा.