भोजपुर: जिले के बिहिया महावीर स्थान में शनिवार की सुबह छापेमारी करने गई पुलिस पर कुख्यात दानी यादव ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दानी यादव को गोली लग गई है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस की ओर से घायल को ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है.
3 मामले में रह चुका है वांटेड
एसपी सुशील कुमार ने कहा कि इस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. कुछ ही महीनों पहले ये जेल से बाहर आया था. आने के बाद ये 3 मामले में वांटेड है. वहीं, शनिवार को दानी यादव की गिरफ्तारी करने गई पुलिस पर उसने हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है.
1 लोडेड देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस सूत्रों की माने तो उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस की ओर से कुख्यात दानी यादव को हिरासत में लेकर उसका ईलाज करवाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के ठीक होते ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.