भोजपुर: कोरोना वायरस से जंग के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित है. इस जंग में पुलिस, डॉक्टर और मीडियाकर्मी रात दिन लगे हुए हैं. जिले में लोगों ने फूलों की वर्षा कर पुलिसकर्मियों को सम्मान दिया.
आरा के नगर थाना थानाध्यक्ष जन्मेजय राय और उनकी टीम के सदस्यों के ऊपर आरा नगर वासियों ने फूलों की वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया. बुलंद हौसले के साथ लोगों ने उनको सलाम किया. लोगों ने टाउन थाना प्रभारी जन्मेजय राय और उनकी पूरी टीम के कार्यों की सराहना की. पुलिस का ऐसा सम्मान पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
'देश भक्ति यही है कि आप अपने घरों में रहें'
थानाध्यक्ष जन्मेजय राय ने लोगों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में देश भयावह स्थिति से गुजर रहा है. इस समय लोगों को घर में रहना चाहिए. सब लोगों को मिलकर लॉक डाउन का पालन करना चाहिए. घर में रहकर खुद और अपने परिवार सहित समाज, गांव को सुरक्षित रखें. इस समय सच्ची देश भक्ति यहीं है कि आप अपने घरों में रहकर पुलिस की मदद करें. जिला प्रशासन ने जिन दुकानों को खोलने के लिए जो समय निर्धारित किया है, उस वक्त घर से निकल कर आप जरूरत की सामान खरीदें और बाहर निकलते समय एक दूसरे से दूरी बनायें रखें.