भोजपुर: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे जिले के 68 लोगों को वापस आने पर क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये सभी लोग अलग-अलग राज्य से आए हैं. इनलोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जांच कर रहने की अनुमती दी गई.
बता दें कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में अलग-अलग जिले के लोगों को भी रखा गया है. जिसमें एक युवक मोतीडीह सुखरौली का रहने वाला है जो बिक्रमगंज से आया था. वहीं, बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव निवासी युवक गोपालगंज से आया था. अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान गांव का 2 युवक लखनउ से, पीरो का युवक दुर्गापुर पश्चिम बंगाल से, काजी टोला सुखरौली का युवक सूरत से आया है. इसके अलावे खिरीकोन का युवक हरियाणा से, लहराबाद का युवक सूरत से आया था. जिसे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग
लोगों के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखे जाने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. राजीव कुमार और डाॅ. अखिलेश कुमार ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही उन्हें रहने के लिए एक किट दिया जा रहा है.
बाहर से आए मजदूरों को इन 5 क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा
बताया जा रहा है कि जिले के पीरो प्रखंड में प्लस टू हाइ स्कूल पीरो, कन्या मध्य विद्यालय पीरो, हाइ स्कूल अगिआंव बाजार, बीएसएस काॅलेज बचरी और मध्य विद्यालय कातर में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां बाहर से आने वाले मजदूरों और छात्रों को रखा जाएगा.