भोजपुरः जिले की पुलिस अपनी हरकतों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है. ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मी रंगे हाथ पकड़े गए हैं. उनके पास से वसूली की रकम भी बरामद हुई है. सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
भोजपुर-रोहतास बॉर्डर पर कर रहे थे वसूली
गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में हसनबाजार ओपी के दारोगा रामा उरांव, चालक आशीष कुमार, होमगार्ड अदालत राय, हरिशंकर और रघुवर शामिल हैं. सभी भोजपुर-रोहतास के बॉर्डर पर अवैध वसूली कर रहे थे. इनके खिलाफ बिक्रमगंज के इंस्पेक्टर आरबी चौधरी के बयान पर हसनबाजार ओपी (पीरो) में ही प्राथमिकी दर्ज की गई है.
सभी जाएंगे जेल- एसपी
एसपी सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दारोगा और चालक को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि तीनों होमगार्ड जवानों को कार्यमुक्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पांचों पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सभी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है.