भोजपुर: बिहार के आरा मंडल कारा में एक बार फिर छापेमारी के दौरान 35 मोबाइल मिलने से सनसनी (35 Mobiles Recovered From Arrah Jail) फैल गई. अधिकांश मोबाइल जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर छिपाया गया था. स्पेशल ब्रांच की सूचना पर ऑपरेशन क्लीन के तहत जेल के अंदर छापेमारी की गयी. जेल के अंदर से मोबाइल बरामद होने के बाद जेल के वरीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. बंदियों के बीच मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के आरोप में कारा उपाधीक्षक सहित तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है. पिछले एक सप्ताह में दो बार छापेमारी की जा चुकी है. इससे पहले 8 मोबाइल बरामद किया गया था.
यह भी पढ़ें: DM-SP के नेतृत्व में आरा जेल में छापेमारी, मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद
गड्ढा खोदकर छिपाया गया था मोबाइल: शनिवार को आरा जेल में की गयी छापेमारी में 35 मोबाइल को बरामद किया गया. जेल के वार्ड नंबर 6 के बाथरूम के पीछे 5 फीट गहरा गड्ढा खोदकर मोबाइल छुपा कर रखा गया था. यहां से छापेमारी टीम को करीब 35 मोबाइल बरामद हुआ. इससे पहले बीते 29 नवंबर को हुई छापेमारी में 8 मोबाइल मिले थे. जेल के अंदर से मोबाइल बरामद होने के बाद जेल के वरीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई (Arrah Mandal Jail Officer Suspended) हुई है. बंदियों के बीच मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के आरोप में कारा उपाधीक्षक सहित तीन जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह बिहार की कई जेलों में मचा हड़कंप, चारों तरफ से घेरकर बैरकों की ली गई तलाशी
छापेमारी में अब तक 43 मोबाइल बरामद: आरा मंडल कारा में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत छापेमारी की गयी. दरअसल, भोजपुर जिला अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में जमीन के अंदर कई मोबाइल जमीन में खोदकर छिपाया गया है. इसके बाद जिलाधिकारी निर्देश पर पुलिस अधिकारियों की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी जेल के वार्ड नंबर 1, 7, 14 सहित अन्य संदिग्ध वार्डों में की गयी. दो बार हुई छापेमारी में 43 मोबाइल को बरामद किया जा चुका है.
"जेल के अंदर नजर रखी जा रही है. पिछले दिनों जेल के अंदर छापेमारी की गयी थी. आठ मोबाइल को बरामद किया गया था. अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया था. जेल सुपरिटेंडेंट ने कुछ कैदियों को स्थानांतरण करने का अनुरोध किया था. करीब 19 कैदियों को स्थानांतरण करने का निर्णय लिया गया है. बहुत जल्द इनका ट्रांसफर कर दिया जाएगा"- राज कुमार, डीएम, भोजपुर
19 संदिग्ध बंदी भागलपुर जेल होंगे ट्रांसफर: भोजपुर डीएम राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले मेरे मौजूदगी में जेल में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान कई मोबाइल बरामद किए गए. आरा जेल सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में छापेमारी अभियान जारी रखा गया. संदिग्ध कैदियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. 19 चिन्हित बंदियों और कैदियों को भागलपुर सहित अन्य जिलों के जेल में स्थानांतरण करने का निर्णय लिया गया है. जल्द ही यह सभी 19 बंदी दूसरे जेल भेजे जाएंगे.