ETV Bharat / state

अवैध बालू उत्खनन मामले में प्रशासन की बड़ी करवाई, 19 लोग गिरफ्तार - Koilwar Bridge

इस मामले में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा है कि बालू के अवैध कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. कानून का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

bhojpur
bhojpur
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 9:02 PM IST

भोजपुर: जिला प्रशासन ने सोन नदी में हो रहे अवैध बालू उत्खनन में लगे व्यवसायियों पर एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक नाव को भी जब्त किया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

छापेमारी अभियान जारी
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सरकारी नियमों का उल्लघंन कर बालू का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

19 लोग गिरफ्तार
इसी क्रम में सोन नदी के कोईलवर पुल के पास एक नाव और19 लोगों को बालू के अवैध खनन के कार्य में संलिप्त पाया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए उन सभी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उन पर कोइलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सख्ती से हो रही है कार्रवाई
वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा है कि बालू के अवैध कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. कानून का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.