भोजपुर: काेरोना संक्रमण को रोकने को लेकर बिहार सरकार ने लॉकडाउन-4 लगाया है. जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर बाजारों में जगह-जगह सघन अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सीओ प्रवीण पांडेय के नेतृत्व में लॉकडाउन गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर 13 दुकानों को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में कपड़ा दुकान को किया गया सील
13 दुकानें सील
आरा शहर में दोपहर 2 बजे के बाद कोविड गाइडलाइन और लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर अभियान चलाया गया. इस दौरान गोपाली चौक के पास ओम बर्तन भंडार, महादेवा रोड में जैन स्पोर्टस, सगुन स्पोर्टस, सन्नी स्पोर्टस, गोला रोड, बड़ी चौक स्थित शंकर हार्डवेयर, स्टेशन रोड स्थित मोबाइल सेंटर, हेड ऑफिस के सामने दारा वस्त्रालय, धोबीघटवा के पास सिटी शू प्लाजा को सील कर दिया गया.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं, इसके साथ ही पूर्वी जैन कॉलेज गेट के पास माता रानी शृंगार, गिफ्ट कार्नर, कतीरा में पवन फाेनेक्स, आदित्य नारायण और धोबीघटवा में पुस्तक भंडार को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया. सीओ ने बताया कि ये अभियान लगातार चलाया जाएगा. इसके साथ ही लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.