भोजपुर: जिले में अबतक कोरोना के 10 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 18 मामले सामने आए थे, इनमें से 2 मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं. वहीं बुधवार को भोजपुर के धरहरा में इलाजरत 8 लोग और स्वस्थ होकर घर लौट गये.
रामपुर का रहने वाला पहला मरीज पहले ही स्वस्थ होकर घर जा चुका था. इसके साथ ही पटना पीएमसीएच से एक और मरीज स्वस्थ होकर बक्सर में अपने घर लौट चुका है. बुधवार को 8 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद कुल स्वस्थ लोगों की संख्या 10 हो गई है. वहीं अभी भी 8 लोग इलाजरत हैं.
डीएम ने की अपील
क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे भोजपुर डीएम ने कहा कि 2 लोग पहले ही पीएमसीएच से डिस्चार्ज हो गए थे, वहीं आज 8 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. साथ ही डीएम ने लोगों से अपील की है कि कोई बेवजह घरों से बाहर ना निकले. लॉकडाउन का पालन करें. किसी भी कोरोना संदिग्ध की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें. हम उन्हें 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखेंगे.
सभी को किया गया सम्मानित
इस दौरान कोरोना विजेताओं को जिला प्रशासन की तरफ से सम्मान पूर्वक विदाई दी गई. उन सभी पर फूलों की बारिश की गई और माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया. कोरोना वायरस बीमारी से जंग जीतकर घर जा रही गुंजा कुमारी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टरों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि खाने-पीने के साथ उनकी अच्छे से देखभाल की गई. इस मौके पर भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, सिविल सर्जन ललितेश्वर प्रसाद झा सहित कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.