भोजपुर: बड़हरा प्रखंड के अर्न्तगत पूर्वी गुंडी पंचायत के अवदान राय के टोला गांव के बधार में आग लगने से लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. अगलगी की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आग बिजली का तार टूटकर गेहूं के खेत में गिरने से लगी है.
इसे भी पढ़ें: भोजपुर: अगलगी में करीब 12 बीघे में लगी गेंहू की फसल जलकर खाक
किसानों को हुआ नुकसान
इस अगलगी का घटना में पांच लोगों भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. आग लगते ही गांव के लोग आग बुझाने के लिये दौड़ पड़े थे. लेकिन आग का रूप इतना विकराल था कि खेत को अपने आगोश में लिया.
![आग बुझाने के प्रयास में जुटे ग्रामीण.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11294435_711_11294435_1617673942519.png)
ये भी पढ़ें: आग लगने से 6 कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख
उप मुखिया ने दी सूचना
ग्रामिणों ने बड़हरा थाना में सूचना कर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाया. दमकल की गाड़ी जब तक पहुंचती तब तक फसल जलकर राख में हो चुका था. बता दें कि इस घटना की जानकारी उप मुखिया कृष्णा सिंह ने दिया. उन्होंने बताया कि गांव का बोरिंग चलाकर ग्रामिणों ने कुछ हद तक आग को काबू में किया था.