भोजपुरः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं रहा है. इस चक्कर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है. ताजा मामले में सड़क तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर खूब हंगामा किया.
चांदी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल घटना चांदी थाना क्षेत्र अंर्तगत चांदी बाजार की है. जहां ट्रक की चपेट में आने से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि पीड़ित का शरीर गाड़ी के टायर में फंस गया था. जिससे वह कुछ दूर तक गाड़ी के साथ घिसटाता रहा. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस गाड़ी पर पथराव
सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे लोगों के आक्रेश का सामना करना पड़ा. भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया. जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी.