ETV Bharat / state

युवा जदयू ने तेजस्वी यादव का फूंका पुतला, माफी की मांग - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री पर तेजस्वी यादव के जरिए की गई टिप्पणी के खिलाफ जदयू के महानगर युवा अध्यक्ष नूर हसन फरीदी के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया. जिसमें तेजस्वी से अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की.

mmm
mmm
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 12:55 PM IST

भागलपुरः शहर के घंटाघर चौक को पर युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी किए जाने के विरोध में तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया. तेजस्वी की टिप्पणी से आक्रोशित जदयू के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की.

दरअसल बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष और राजद विधायक तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी. जिसका लगातार विरोध हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः पटना में कोरोना के साथ जहरीली हवा का खतरा, AQI लेवल 300 के पार

'नीतीश कुमार एक स्वच्छ छवि के नेता हैं'
जदयू युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नूर हसन फरीदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में विकास की गंगा बहा रहे हैं. ये तेजस्वी यादव को दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक स्वच्छ छवि के नेता हैं उनके ऊपर तेजस्वी यादव द्वारा निजी टिप्पणी किया गया है. जिससे हम लोग आहत हैं.

इसके लिए तेजस्वी यादव को जनता और मुख्यमंत्री से माफी मांगना चाहिए. जदयू के महानगर युवा अध्यक्ष नूर हसन फरीदी के नेतृत्व में ये जुलूस निकाला गया.

भागलपुरः शहर के घंटाघर चौक को पर युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी किए जाने के विरोध में तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया. तेजस्वी की टिप्पणी से आक्रोशित जदयू के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की.

दरअसल बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष और राजद विधायक तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी. जिसका लगातार विरोध हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः पटना में कोरोना के साथ जहरीली हवा का खतरा, AQI लेवल 300 के पार

'नीतीश कुमार एक स्वच्छ छवि के नेता हैं'
जदयू युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नूर हसन फरीदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में विकास की गंगा बहा रहे हैं. ये तेजस्वी यादव को दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक स्वच्छ छवि के नेता हैं उनके ऊपर तेजस्वी यादव द्वारा निजी टिप्पणी किया गया है. जिससे हम लोग आहत हैं.

इसके लिए तेजस्वी यादव को जनता और मुख्यमंत्री से माफी मांगना चाहिए. जदयू के महानगर युवा अध्यक्ष नूर हसन फरीदी के नेतृत्व में ये जुलूस निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.