ETV Bharat / state

भागलपुर: इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि - इंदिरा गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पूरा देश आयरन लेडी के नाम से जानता है. महिला सशक्तिकरण की बात करें तो उसमें वो शक्ति थी कि आज भी कई महिला उनके पद चिन्हों पर चलती हैं. इंदिरा गांधी को प्रियदर्शनी के नाम से भी जाना जाता था.

Indira Gandhi
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 7:54 AM IST

भागलपुर: जिले में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती मनायी. इस मौके पर सभी लोगों ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके नक्शे कदम पर चलकर देश में फिर से कांग्रेस को स्थापित करने का संकल्प लिया.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
जिले के दीपनगर के कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती के लिए समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माला अर्पण कर उन्हें नमन किया.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती समारोह

युवा कांग्रेस ने किया इंदिरा गांधी को याद
एआईसीसी मेंबर प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज जयंती है. जिसे आयरन लेडी के नाम से पूरा देश जानता है. महिला सशक्तिकरण की बात करें तो उसमें वो शक्ति थी कि आज भी कई महिला उनके पद चिन्हों पर चलती हैं. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को प्रियदर्शनी के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने देश के विकास और उत्थान के लिए अपना अहम योगदान दिया, जिनके योगदान को देश आज तक नहीं भूल पाया. उन्होंने कहा कि ऐसी मजबूत प्रधानमंत्री भारत के अंदर आज तक दोबारा नहीं बनीं या यूं कह लीजिए बना. जो छल कपट से दूर प्रपंच से दूर देश को एक सूत्र में पिरो कर रखने वाली प्रधानमंत्री थी.

ये भी पढ़ें- पटना: विद्यालय सचिव के पति पर FIR के विरोध में महिलाओं ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव

19 नवंबर 1917 को हुआ था इंदिरा का जन्म
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था. वो 2 अलग-अलग अवधि में 15 सालों से अधिक समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं. 31 अक्टूबर 1984 को उनके ही बॉडीगार्ड ने उनकी हत्या कर दी थी.

भागलपुर: जिले में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती मनायी. इस मौके पर सभी लोगों ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके नक्शे कदम पर चलकर देश में फिर से कांग्रेस को स्थापित करने का संकल्प लिया.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
जिले के दीपनगर के कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती के लिए समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माला अर्पण कर उन्हें नमन किया.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती समारोह

युवा कांग्रेस ने किया इंदिरा गांधी को याद
एआईसीसी मेंबर प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज जयंती है. जिसे आयरन लेडी के नाम से पूरा देश जानता है. महिला सशक्तिकरण की बात करें तो उसमें वो शक्ति थी कि आज भी कई महिला उनके पद चिन्हों पर चलती हैं. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को प्रियदर्शनी के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने देश के विकास और उत्थान के लिए अपना अहम योगदान दिया, जिनके योगदान को देश आज तक नहीं भूल पाया. उन्होंने कहा कि ऐसी मजबूत प्रधानमंत्री भारत के अंदर आज तक दोबारा नहीं बनीं या यूं कह लीजिए बना. जो छल कपट से दूर प्रपंच से दूर देश को एक सूत्र में पिरो कर रखने वाली प्रधानमंत्री थी.

ये भी पढ़ें- पटना: विद्यालय सचिव के पति पर FIR के विरोध में महिलाओं ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव

19 नवंबर 1917 को हुआ था इंदिरा का जन्म
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था. वो 2 अलग-अलग अवधि में 15 सालों से अधिक समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं. 31 अक्टूबर 1984 को उनके ही बॉडीगार्ड ने उनकी हत्या कर दी थी.

Intro:भागलपुर के दीपनगर स्थित कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस भागलपुर इकाई द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती मनाया । इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । कांग्रेस के एआईसीसी मेंबर प्रवीण कुशवाहा ने सबसे पहले इंदिरा गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि की । इसके बाद बारी बारी से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी जी के कार्यकाल को याद करते हुए और उनके विचारों का स्मरण कर उनके मार्गों पर चलने का संकल्प लिया ।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था और वह दो अलग-अलग अवधि में 15 वर्षों से अधिक समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे । 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी ।


Body:एआईसीसी मेंबर प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का आज जयंती है , जिसे आईरन लेडी के नाम से पूरा देश जानता था । महिला सशक्तिकरण की बात करें तो उसमें वह शक्ति थी कि आज भी की महिला उनके कदम चिन्हों पर चलती है । इंदिरा गांधी जी को प्रियदर्शनी के नाम से भी जाना जाता था । उन्होंने देश के विकास और उत्थान के लिए अपना अहम योगदान दिया । जिसके योगदान को देश आज तक नहीं भूल पाई है । उन्होंने कहा कि ऐसी मजबूत प्रधानमंत्री भारत के अंदर आज तक दोबारा नहीं बन पाया, जो छल कपट से दूर प्रपंच से दूर देश को एक सूत्र में पिरो कर रखने वाली प्रधानमंत्री थी ।

प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश का निर्माण इंदिरा गांधी जी ने किया था ,लेकिन उनका श्रय अपने ऊपर नहीं लिया और आज के वर्तमान परिदृश्य में एक हमले के बाद प्रसिद्धि पाने के लिए कोशिश की जाती है यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है ।
उन्होंने कहा कि आज के दिन कांग्रेसी कार्यकर्ता शपथ लेगा की इंदिरा जी के बताए रास्ते पर चलकर पुनः कांग्रेस को देश में स्थापित करेंगे और मजबूत नेतृत्व प्रदान करेंगे ।


Conclusion:visual
byte - प्रवीण कुशवाहा ( एआईसीसी मेंबर )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.