ETV Bharat / state

बोले यशवंत सिन्हा- बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, तीसरे विकल्प पर विचार करे युवा

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:24 PM IST

रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भागलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस समय देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है जिस पर सरकार बात करने से बचती है.

Bhagalpur
Bhagalpur

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजग और महागठबंधन आमने-सामने हैं. इन सबके बीच तीसरे मोर्चे के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी जोर शोर से अपनी पार्टी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलाइंस के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं.

देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी

इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भागलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस समय देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. जिस पर सरकार बात करने से बचती है.

केंद्र सरकार की आर्थिक नीति गलत

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश की पहली सरकार है. जिसने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रिजर्व फंड को इस्तेमाल किया है.

उन्होंने कहा कि मैं भी काफी लंबे समय तक वित्त मंत्री रहा हूं. हर साल हमने आर्थिक नीतियां तय की है. लेकिन ऐसा आज तक नहीं हुआ कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रिजर्व फंड को इस्तेमाल करने के लिए किसी ने कोशिश की. उन्होंने कहा की सरकार ने अर्थव्यवस्था और जीडीपी को बर्बाद कर दिया है.

युवाओं को रोजगार देना रहेगी पहली प्राथमिकता

यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस समय एक नए विकल्प की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार चुनाव के बाद उनकी पार्टी को मत मिलेगा तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगा. जिसके बाद वे आर्थिक नीति को दुरुस्त करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक हुए उन्हें एक निश्चित भत्ता राशि भी मुहैया कराएंगे.

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजग और महागठबंधन आमने-सामने हैं. इन सबके बीच तीसरे मोर्चे के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी जोर शोर से अपनी पार्टी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलाइंस के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं.

देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी

इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भागलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस समय देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. जिस पर सरकार बात करने से बचती है.

केंद्र सरकार की आर्थिक नीति गलत

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश की पहली सरकार है. जिसने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रिजर्व फंड को इस्तेमाल किया है.

उन्होंने कहा कि मैं भी काफी लंबे समय तक वित्त मंत्री रहा हूं. हर साल हमने आर्थिक नीतियां तय की है. लेकिन ऐसा आज तक नहीं हुआ कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रिजर्व फंड को इस्तेमाल करने के लिए किसी ने कोशिश की. उन्होंने कहा की सरकार ने अर्थव्यवस्था और जीडीपी को बर्बाद कर दिया है.

युवाओं को रोजगार देना रहेगी पहली प्राथमिकता

यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस समय एक नए विकल्प की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार चुनाव के बाद उनकी पार्टी को मत मिलेगा तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगा. जिसके बाद वे आर्थिक नीति को दुरुस्त करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक हुए उन्हें एक निश्चित भत्ता राशि भी मुहैया कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.