ETV Bharat / state

खुलासा: उधार के चंद रुपये नहीं लौटा पाने पर भागलपुर में महिला के काट डाले थे हाथ-कान और स्तन

Bhagalpur Crime News भागलपुर में एक महिला की निर्मम हत्या की गयी है. हत्यारे ने महिला का हाथ-पैर और स्तन धारदार हथियार से काट डाला. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. सिटी एसपी ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि उधार की राशि नहीं चुका पाने की वजह से हत्या की गयी.

सिटी एसपी
सिटी एसपी
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 10:34 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 4:56 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में उधार के चंद रुपये वापस नहीं कर पाने की वजह से एक महिला की वीभत्स तरीके से हत्या कर दी (Woman breasts cut off in Bhagalpur) गयी थी. यह कहना है, भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात का. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पैसे के लेनदेन में महिला की हत्या की गयी थी. बता दें कि शनिवार को सिंधिया पुल के पास धारदार हथियार हमला कर महिला की हत्या कर दी गयी थी. महिला के हाथ, कान और स्तन पर गंभीर वार किये गये थे. जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकला था.

इसे भी पढ़ेंः शकील मियां गिरफ्तार : सिरफिरे ने महिला के हाथ, पैर, स्तन काटकर की थी हत्या

पीरपैंती हत्याकांड में दो गिरफ्तार.



इलाके में तनाव की स्थिति: इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. हालांकि, पुलिस ने इस घटना के सांप्रदायिक होने से इंकार किया है. सिटी एसपी ने लोगों से भी अपील की है कि अफवाह पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस नजर बनाये हुए है. पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ ने भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी.

दो आरोपी गिरफ्तारः सिटी एसपी ने बताया कि महिला के साथ शकील मियां के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कई बार झड़प हो चुकी थी. जिसको लेकर अकेला पाकर आरोपी ने धारदार हथियार से प्रहार किया. उसे क्षत-विक्षत कर अपने सहयोगी के साथ मार डाला. जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. मुख्य आरोपी शकील मियां को लक्ष्मीपुर भोरंग बागीचे से और उसके सहयोगी जुद्दीन मियां को उसके घर से गिरफ्तार किया ( Two arrested in Pirpainti murder case) गया.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में महिला की हाथ-पैर काटकर हत्या, BJP ने की मृतक के परिजनों के लिए 1 करोड़ मुआवजे की मांग

उठ रहे सवालः पुलिस कह रही है कि पैसे के लेनदेन में महिला की हत्या की गयी. सवाल उठ रहा है कि, क्या पैसे के लेने के लिए इस तरीके से हत्या की जा सकती है. जिस तरीके से महिला के हाथ-पैर कटे थे, स्तन कटा हुआ था, पीठ और दोनों कान कटे थे उससे ऐसा लगता है कि मामला गंभीर रंजिश का परिणाम है. वहीं मृतका के पति का बयान भी पुलिस की थ्योरी से मैच नहीं कर रहा है. महिला के पति का कहना है कि उसने आरोपी शकील को घर आने से मना किया था, इसलिए हत्या कर दी. घर आने से क्यों मना किया था, इस सवाल के जवाब में कह रहा है कि शकील अच्छा आदमी नहीं था इसलिए मना किया था.

बीच बाजार में तड़प रही थी महिला: घटना के बाद महिला खून से तरबतर थी वह जोर जोर से चिल्ला रही थी लेकिन जब तक लोग सहायता के लिए पहुंचते तब तक वह पूरी तरह से बेसुध होकर बेहोश हो चुकी थी. तड़प रही महिला को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसके इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

'पीरपैंती में शनिवार को एक महिला की हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि महिला की आरोपी से जान पहचान थी. महिला ने बेटी की शादी के लिए आरोपी से कुछ उधार लिये थे. वो उधार की रकम नहीं चुका पा रही थी'- स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में उधार के चंद रुपये वापस नहीं कर पाने की वजह से एक महिला की वीभत्स तरीके से हत्या कर दी (Woman breasts cut off in Bhagalpur) गयी थी. यह कहना है, भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात का. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पैसे के लेनदेन में महिला की हत्या की गयी थी. बता दें कि शनिवार को सिंधिया पुल के पास धारदार हथियार हमला कर महिला की हत्या कर दी गयी थी. महिला के हाथ, कान और स्तन पर गंभीर वार किये गये थे. जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकला था.

इसे भी पढ़ेंः शकील मियां गिरफ्तार : सिरफिरे ने महिला के हाथ, पैर, स्तन काटकर की थी हत्या

पीरपैंती हत्याकांड में दो गिरफ्तार.



इलाके में तनाव की स्थिति: इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. हालांकि, पुलिस ने इस घटना के सांप्रदायिक होने से इंकार किया है. सिटी एसपी ने लोगों से भी अपील की है कि अफवाह पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस नजर बनाये हुए है. पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ ने भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी.

दो आरोपी गिरफ्तारः सिटी एसपी ने बताया कि महिला के साथ शकील मियां के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कई बार झड़प हो चुकी थी. जिसको लेकर अकेला पाकर आरोपी ने धारदार हथियार से प्रहार किया. उसे क्षत-विक्षत कर अपने सहयोगी के साथ मार डाला. जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. मुख्य आरोपी शकील मियां को लक्ष्मीपुर भोरंग बागीचे से और उसके सहयोगी जुद्दीन मियां को उसके घर से गिरफ्तार किया ( Two arrested in Pirpainti murder case) गया.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में महिला की हाथ-पैर काटकर हत्या, BJP ने की मृतक के परिजनों के लिए 1 करोड़ मुआवजे की मांग

उठ रहे सवालः पुलिस कह रही है कि पैसे के लेनदेन में महिला की हत्या की गयी. सवाल उठ रहा है कि, क्या पैसे के लेने के लिए इस तरीके से हत्या की जा सकती है. जिस तरीके से महिला के हाथ-पैर कटे थे, स्तन कटा हुआ था, पीठ और दोनों कान कटे थे उससे ऐसा लगता है कि मामला गंभीर रंजिश का परिणाम है. वहीं मृतका के पति का बयान भी पुलिस की थ्योरी से मैच नहीं कर रहा है. महिला के पति का कहना है कि उसने आरोपी शकील को घर आने से मना किया था, इसलिए हत्या कर दी. घर आने से क्यों मना किया था, इस सवाल के जवाब में कह रहा है कि शकील अच्छा आदमी नहीं था इसलिए मना किया था.

बीच बाजार में तड़प रही थी महिला: घटना के बाद महिला खून से तरबतर थी वह जोर जोर से चिल्ला रही थी लेकिन जब तक लोग सहायता के लिए पहुंचते तब तक वह पूरी तरह से बेसुध होकर बेहोश हो चुकी थी. तड़प रही महिला को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसके इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

'पीरपैंती में शनिवार को एक महिला की हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि महिला की आरोपी से जान पहचान थी. महिला ने बेटी की शादी के लिए आरोपी से कुछ उधार लिये थे. वो उधार की रकम नहीं चुका पा रही थी'- स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर

Last Updated : Dec 7, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.