भागलपुर: जिले में एक ही दिन में 2 अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में महिला की मौत
पहली घटना नवगछिया विक्रमशिला सेतु की है, जहां एक ट्रक ने मालवाहक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायल और मृत महिला एक ही गांव के थे. महिला की पहचान चानो मंडल की पत्नी साबो देवी के रुप में हुई है, जबकि उसी गांव के शैलैंद्र कुमार, सुनिल मंडल की पत्नी किरण देवी, मंगला देवी और उसका पुत्र लवकुश कुमार जख्मी हुए हैं.
घास बेचने जा रहे थे सभी
ये सभी ऑटो पर घास लाद कर भागलपुर बेचने जा रहे थे. यह इनका रोज का काम था. इसी दोरान ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. टक्कर लगते ही मौके पर ही महिला की मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर और खलासी ट्रक को छोड़ भाग खड़े हुए. पुलिस इस टूक को जब्त कर लिया है.
बस और ट्रक में भिड़ंत
वहीं, दूसरी घटना में एनएच-31 पर मरवा गांव के नजदीक बस और ट्रक में भिड़त हो गई, जिसमें बस चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जबकि कई यात्री चोटिल हो गए. बस और ट्रक के इस भिड़ंत में ट्रैक्टर भी इसकी चपेट में आ गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.