भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) में एक अद्भुत बच्ची ने सोमवार के दिन जन्म लिया. जिसे आज हर कोई देखने के लिए लालायित है. दरअसल, यह बच्ची सामान्य बच्चों की तरह है लेकिन उसमें कुछ खास बातें ऐसी हैं जो इसे सामान्य बच्चों से अलग करती हैं. यह बच्ची असामान्य रूप से गोरी है, बिल्कुल विदेशियों की तरह. साथ ही इस बच्ची के सिर के बाल, आंखों के भौहें और पलकें आदि सभी विदेशी बच्चों की तरह बिल्कुल सफेद हैं.
यह भी पढ़ें - कैमूर में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने वालों की उमड़ी भीड़
बात दें कि बच्ची को मुंगेर जिला के धरहरा निवासी राकेश यादव की पत्नी प्रमिला देवी ने जन्म दिया है. मुंगेर में स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे भागलपुर के मायागंज में रेफर कर दिया था. मायागंज अस्पताल के आब्स एंड गायनी विभाग में सिजेरियन के माध्यम से बच्ची का जन्म हुआ.
हालांकि, इस अद्भुत बच्ची के जन्म के बाद हर कोई इस बच्ची को एक बार देखना चाह रहा है. वहीं, माता-पिता अपने इस बच्ची के जन्म से बहुत खुश हैं. लेकिन बच्ची के बाल की वजह से थोड़ा परेशान दिख रहे हैं. हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार ऐसे बच्चे हजारों में एक पैदा होते हैं.
जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने बताया कि यह एक अनुवांशिक बीमारी है. उन्होंने बताया कि अल्बिनिज्म (Albinism) की कमी की वजह से बच्चों में बाल काले की जगह सफेद हो जाते हैं. मेडिकल की भाषा में पिगमेंट मेलेनिन की प्रोडक्शन की कमी या नहीं होने की स्थिति को कहा जाता है. ऐसी स्थिति में कैंसर होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें - औरंगाबाद में कोरोना संक्रमित महिला ने दी स्वस्थ बच्चे को जन्म