ETV Bharat / state

जलजमाव की वजह से तिलकामांझी विश्वविद्यालय में कामकाज ठप, मायूस लौट रहे छात्र - bhagalpur latest news

बांका से आए छात्र ने बताया कि वो एडमिट कार्ड में हुई गलती के सुधार के लिए आया था, लेकिन बाढ़ के पानी की वजह से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. छात्र ने कहा कि यूनिवर्सिटी को बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे छात्रों को परेशानी होगी.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में जलजमाव
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 10:54 PM IST

भागलपुरः जिले में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से तटवर्ती इलाकों में लगातार पानी फैल रहा है. इससे तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, लाल बाग स्थित महिला छात्रावास और क्वार्टर में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Bhagalpur flood news
रिक्शा से विश्वविद्यालय जाते लोग

प्रशासनिक भवन परिसर में एक से डेढ़ फुट पानी
यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन परिसर में एक से डेढ़ फुट पानी भर गया है. जिससे यहां के छात्रों और कर्मचारियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने निःशुल्क नाव और रिक्शा की व्यवस्था की है, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रही है.

Bhagalpur flood news
नाव से जाते छात्र

आने-जाने के लिए ठोस व्यवस्था की जरूरत
बांका से आए छात्र ने बताया कि वो एडमिट कार्ड में हुई गलती के सुधार के लिए आया था, लेकिन बाढ़ के पानी की वजह से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. छात्र ने कहा कि यूनिवर्सिटी को बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे छात्रों को परेशानी होगी. यहां आने-जाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था करनी चाहिए.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में जलजमाव

हर बार बाढ़ में होता है जलजमाव
यूनिवर्सिटी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि उन्हें आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. हर बार बाढ़ का पानी यहां आ जाता है. इसका कोई समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में दुर्गा पूजा की छुट्टी हो जाएगी. उससे पहले यहां से पानी निकालने की पहल करनी चाहिए नहीं तो यह काफी नुकसानदेह होगा.

भागलपुरः जिले में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से तटवर्ती इलाकों में लगातार पानी फैल रहा है. इससे तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, लाल बाग स्थित महिला छात्रावास और क्वार्टर में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Bhagalpur flood news
रिक्शा से विश्वविद्यालय जाते लोग

प्रशासनिक भवन परिसर में एक से डेढ़ फुट पानी
यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन परिसर में एक से डेढ़ फुट पानी भर गया है. जिससे यहां के छात्रों और कर्मचारियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने निःशुल्क नाव और रिक्शा की व्यवस्था की है, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रही है.

Bhagalpur flood news
नाव से जाते छात्र

आने-जाने के लिए ठोस व्यवस्था की जरूरत
बांका से आए छात्र ने बताया कि वो एडमिट कार्ड में हुई गलती के सुधार के लिए आया था, लेकिन बाढ़ के पानी की वजह से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. छात्र ने कहा कि यूनिवर्सिटी को बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे छात्रों को परेशानी होगी. यहां आने-जाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था करनी चाहिए.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में जलजमाव

हर बार बाढ़ में होता है जलजमाव
यूनिवर्सिटी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि उन्हें आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. हर बार बाढ़ का पानी यहां आ जाता है. इसका कोई समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में दुर्गा पूजा की छुट्टी हो जाएगी. उससे पहले यहां से पानी निकालने की पहल करनी चाहिए नहीं तो यह काफी नुकसानदेह होगा.

Intro:गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है । जलस्तर में वृद्धि होने से भागलपुर जिले के तटवर्ती इलाके में लगातार पानी फैल रही है । बाढ़ का पानी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन , लाल बाग स्थित महिला छात्रावास व क्वार्टर में बाढ़ का पानी घुस आया है । यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन परिसर में एक से डेढ़ फुट पानी भरा हुआ है । यूनिवर्सिटी के कर्मचारी को यहां आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , वहीं छात्रों को जैसे अपने डिग्री लेने या अन्य कामों के लिये आने जाने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निशुल्क नाव और रिक्शा की व्यवस्था की गई है लेकिन जितनी व्यवस्था है वह नाकाफी साबित हो रही है । यूनिवर्सिटी काम कराने आने वाले लोगों को पैसे देकर आना-जाना करना पड़ रहा है ।




Body:बांका के छात्र ने बताया कि वे एडमिट कार्ड में हुई गलती को सुधार कराने के लिए आए थे । यूनिवर्सिटी कैंपस में बाढ़ का पानी भरा हुआ है ,जिसके कारण उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी हुई । उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी को बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे छात्रों को काफी परेशानी होगी । उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में आने जाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था किया जाना चाहिए ।
यूनिवर्सिटी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें आने जाने में काफी परेशानी हो रही है । उन्होंने कहा कि बाल जब भी आता है यूनिवर्सिटी में पानी आ जाता है ।इसका कोई उपाय किया जाना चाहिए जिससे कि पानी यूनिवर्सिटी कैंपस में नहीं आए ।
उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में दुर्गा पूजा को लेकर यूनिवर्सिटी बंद हो जाएगा । उससे पहले ही बाढ़ का पानी निकालने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को कोई पहल करना चाहिए । उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी बंद होने के बाद बाढ़ का पानी यदि यूनिवर्सिटी कैंपस में रह जाता है तो ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा ।


Conclusion:visual - ptc
byte - विकास कुमार ( छात्र )
byte - विश्वविद्यालय कर्मचारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.