भागलपुरः जिले में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से तटवर्ती इलाकों में लगातार पानी फैल रहा है. इससे तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, लाल बाग स्थित महिला छात्रावास और क्वार्टर में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
प्रशासनिक भवन परिसर में एक से डेढ़ फुट पानी
यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन परिसर में एक से डेढ़ फुट पानी भर गया है. जिससे यहां के छात्रों और कर्मचारियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने निःशुल्क नाव और रिक्शा की व्यवस्था की है, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रही है.
आने-जाने के लिए ठोस व्यवस्था की जरूरत
बांका से आए छात्र ने बताया कि वो एडमिट कार्ड में हुई गलती के सुधार के लिए आया था, लेकिन बाढ़ के पानी की वजह से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. छात्र ने कहा कि यूनिवर्सिटी को बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे छात्रों को परेशानी होगी. यहां आने-जाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था करनी चाहिए.
हर बार बाढ़ में होता है जलजमाव
यूनिवर्सिटी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि उन्हें आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. हर बार बाढ़ का पानी यहां आ जाता है. इसका कोई समाधान निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में दुर्गा पूजा की छुट्टी हो जाएगी. उससे पहले यहां से पानी निकालने की पहल करनी चाहिए नहीं तो यह काफी नुकसानदेह होगा.