ETV Bharat / state

भागलपुर शहर में भीषण जल संकट, पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं लोग

जिलाधिकारी ने जल संकट को दूर करने के लिए आपात बैठक बुलाई और पानी की सप्लाई को चार शिफ्ट में सप्लाई देने के लिए निर्देश दिया. लेकिन आदेश के बावजूद भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है.

पानी का जार
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 11:11 AM IST

भागलपुर: देश के कई राज्यों में जल संकट गहरा गया है. जिसमें बिहार भी शामिल हो चुका है. बिहार के भी कई शहरों का जलस्तर काफी नीचे जा चुका है और प्रतिवर्ष नीचे जा रहा है. भागलपुर शहर में जल संकट इतना ज्यादा है कि लोग पानी खरीदकर पीने के लिए विवश हो चुके हैं. इसकी वजह से भागलपुर शहर में पानी के जार और आरओ वाटर का व्यवसाय पूरी तरह से फैल गया है.

भागलपुर शहर में 200 से ज्यादा लोग पूरे शहर में पानी का व्यवसाय कर रहे हैं. लोगों को 20 से ₹25 में पानी का जार मिल जाता है. इससे उनकी प्यास तो बुझ जाती है, लेकिन रोजमर्रा से जुड़े काम पानी के अभाव में नहीं हो पाते हैं. भागलपुर शहर के लोग जार का पानी पीने के आदी हो चुके हैं. दूसरी कोई भी व्यवस्था फौरी तौर पर उपलब्ध होने की उम्मीद भी फिलहाल नहीं दिख रही है.

Bhagalpur
पैन इंडिया

पैन इंडिया हो गई फेल
सरकार ने जिस पैन इंडिया को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी. वह पूरे शहर को जल उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल दिख रहा है. वैसे तो पूरे शहर में पाइप लाइन बिछा दी गई हैं. लेकिन गंगा की धार बदल जाने की वजह से पैन इंडिया पानी को स्टोर करने में फेल हो गई है.

पैन इंडिया पानी उपलब्ध कराने में नहीं है सक्षम
पूरे भागलपुर शहर को 60 एमएलडी से भी ज्यादा पानी की जरूरत रोजमर्रा के तौर पर है. लेकिन पैन इंडिया एक तिहाई पानी उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है. जिससे शहर के ज्यादातर लोग जार वाला पानी खरीदकर पी रहे हैं. शहर में 1000 से ज्यादा नल शहर के लोगों के लिए लगाए गए हैं. लेकिन अधिकतर नल में बोरिंग फेल होने की वजह से पानी नहीं पहुंच पाता है.

भागलपुर से खास रिपोर्ट

शहर में सैकड़ों लोग करते हैं पानी का कारोबार
एक पानी व्यवसायी ने बताया कि वह लगभग 5000 लीटर पानी हर रोज पूरे शहर को जार के माध्यम से उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी तरह पूरे शहर में सैकड़ों पानी का कारोबार करने वाले लोग हैं. हालांकि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जल संकट को दूर करने के लिए आपात बैठक बुलाई और पानी की सप्लाई को चार शिफ्ट में सप्लाई देने के लिए निर्देशित भी किया. आदेश के बावजूद भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है.

भागलपुर: देश के कई राज्यों में जल संकट गहरा गया है. जिसमें बिहार भी शामिल हो चुका है. बिहार के भी कई शहरों का जलस्तर काफी नीचे जा चुका है और प्रतिवर्ष नीचे जा रहा है. भागलपुर शहर में जल संकट इतना ज्यादा है कि लोग पानी खरीदकर पीने के लिए विवश हो चुके हैं. इसकी वजह से भागलपुर शहर में पानी के जार और आरओ वाटर का व्यवसाय पूरी तरह से फैल गया है.

भागलपुर शहर में 200 से ज्यादा लोग पूरे शहर में पानी का व्यवसाय कर रहे हैं. लोगों को 20 से ₹25 में पानी का जार मिल जाता है. इससे उनकी प्यास तो बुझ जाती है, लेकिन रोजमर्रा से जुड़े काम पानी के अभाव में नहीं हो पाते हैं. भागलपुर शहर के लोग जार का पानी पीने के आदी हो चुके हैं. दूसरी कोई भी व्यवस्था फौरी तौर पर उपलब्ध होने की उम्मीद भी फिलहाल नहीं दिख रही है.

Bhagalpur
पैन इंडिया

पैन इंडिया हो गई फेल
सरकार ने जिस पैन इंडिया को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी. वह पूरे शहर को जल उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल दिख रहा है. वैसे तो पूरे शहर में पाइप लाइन बिछा दी गई हैं. लेकिन गंगा की धार बदल जाने की वजह से पैन इंडिया पानी को स्टोर करने में फेल हो गई है.

पैन इंडिया पानी उपलब्ध कराने में नहीं है सक्षम
पूरे भागलपुर शहर को 60 एमएलडी से भी ज्यादा पानी की जरूरत रोजमर्रा के तौर पर है. लेकिन पैन इंडिया एक तिहाई पानी उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है. जिससे शहर के ज्यादातर लोग जार वाला पानी खरीदकर पी रहे हैं. शहर में 1000 से ज्यादा नल शहर के लोगों के लिए लगाए गए हैं. लेकिन अधिकतर नल में बोरिंग फेल होने की वजह से पानी नहीं पहुंच पाता है.

भागलपुर से खास रिपोर्ट

शहर में सैकड़ों लोग करते हैं पानी का कारोबार
एक पानी व्यवसायी ने बताया कि वह लगभग 5000 लीटर पानी हर रोज पूरे शहर को जार के माध्यम से उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी तरह पूरे शहर में सैकड़ों पानी का कारोबार करने वाले लोग हैं. हालांकि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जल संकट को दूर करने के लिए आपात बैठक बुलाई और पानी की सप्लाई को चार शिफ्ट में सप्लाई देने के लिए निर्देशित भी किया. आदेश के बावजूद भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है.

Intro:bh_bgp_bhagalpur shahar me bheeshan jal sankat khareed kar pani peene ko majboor hain shahar ke log_2019_vsl3_byte2_7202641 पूरे भारत के कई राज्यों में जल संकट पूरी तरह से गहरा गया है जिसमें बिहार भी शामिल हो चुका है बिहार के भी कई शहर का जलस्तर काफी नीचे जा चुका है और प्रतिवर्ष नीचे जा रहा है जिसको लेकर भीषण जल संकट पूरे शहर में गहरा गया है लोग चारों तरफ पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार की सभी मशीनरी सिस्टम फेलयर दिख रही है सारी सरकारी व्यवस्थाएं भीषण जल संकट के सामने बौनी साबित हो रही है आए दिन पूरे शहर में शहरवासियों के द्वारा लगातार आक्रोश की खबरें आ रही हैं शहर के लोग सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी को कभी सड़क जाम कर और कभी आगे नहीं घर सरकार तक पहुंचाने की कोशिश में है कि किसी तरह से सरकार तक भीषण जल संकट की बात पहुंच जाएं और सरकार के लोग लगातार अधिकारियों के साथ जल संकट को जल्द से जल्द दूर करने को लेकर लगातार बैठकर कर रहे हैं लेकिन जल संकट का समाधान निकलना इतना आसान नहीं दिख रहा है लोग पानी को खरीदकर पीने के लिए विवश हो चुके हैं ।


Body:जिसकी वजह से भागलपुर शहर में पानी जार एवं आर ओ वाटर का व्यवसाय पूरी तरह से फैल गया है सिर्फ भागलपुर शहर में 200 से ज्यादा पानी का कारोबार करने वाले लोग पूरे शहर में पानी का व्यवसाय कर रहे हैं लोगों को 20 से ₹25 में पानी का जहाज मिल जाता है जिससे उनके पास तो भूल जाती है लेकिन और रोजमर्रा जिंदगी से जुड़ी हुई पानी के अभाव में नहीं हो पाती है।भागलपुर शहर के लोग जार का पानी पीने के आदी हो चुके हैं दूसरी कोई भी व्यवस्था फौरी तौर पर उपलब्ध होने की उम्मीद भी फिलहाल नहीं दिख रही है सरकार ने जिस पैन इंडिया को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी वह पूरे शहर को जल उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल दिख रहा है वैसे तो पूरे शहर में पाइप लाइंस बिछा दी गई हैं लेकिन गंगा का धार बदल जाने की वजह से पानी को स्टोर करने में पेन इंडिया फेल हो गई है


Conclusion:पूरे भागलपुर शहर को 60 एमएलडी से भी ज्यादा पानी की जरूरत रोजमर्रा के तौर पर है लेकिन पैन इंडिया एक तिहाई पानी उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है उसके बाद शहर के ज्यादातर लोग जार वाला पानी खरीदकर पी रहे हैं पूरे भागलपुर में 1000 से ज्यादा नल शहर के लोगों के लिए लगाए गए हैं लेकिन अधिकतर नल में कई जगह बोरिंग फेल होने की वजह से पानी नहीं पहुंच पाता है।आरओ जार का व्यवसाय करने वाले विक्की बताते हैं कि वह लगभग 5000 लीटर पानी हर रोज पूरे शहर को झार के द्वारा उपलब्ध कराते हैं और उनकी तरह पूरे शहर में सैकड़ों पानी का कारोबार करने वाले लोग हैं जो इस व्यवसाय को कर रहे हैं हालांकि जिला पदाधिकारी भागलपुर प्रणव कुमार ने जल संकट को दूर करने के लिए आपात बैठक बुलाई और पानी की सप्लाई को चार शिफ्ट में सप्लाई देने के लिए निर्देशित भी किया लेकिन शहर में फिर भी जो संकट को लेकर योग त्रस्त हैं आदेश के बावजूद भी उन्हें पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। बाइट प्रणव कुमार जिला पदाधिकारी भागलपुर (काले शर्ट में) बाइट सुनील कुमार सुमन कार्यपालक अभियंता पीएचइडी भागलपुर बाइट विकी पानी व्यवसाई (टी-शर्ट में बैठे हुए) बाइट पानी का जार बेचने वाला सेल्समैन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.