ETV Bharat / sports

भारत-बांग्लादेश टेस्ट का तीसरे दिन भी बिना गेंद फेंके स्थगित, ड्रॉ की तरफ बढ़ा मैच, फैंस मायूस - IND VS BAN Day 3 Abandoned - IND VS BAN DAY 3 ABANDONED

IND vs Ban Day 3 Called off : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट तीसरे दिन भी बिना एक भी गेंद फेंके स्थगित कर दिया गया. अब तीसरे दिन मैच शुरू नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर...

IND vs BAN Test Day 3
भारत बनाम बांग्लादेश (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 29, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 12:55 PM IST

कानपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन हुई रुक-रुक के बारिश के चलते सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था. ऐसे में जहां कल सुबह से ही हो रही बारिश के चलते दूसरे दिन का मैच रद्द कर दिया गया. वहीं, मैच का मैच भी बिना एक भी गेंद फेंके स्थगित कर दिया गया है.

अंपायर ने 3 बार किया निरीक्षण
बता दे, रविवार सुबह करीब 10:00 बजे ग्राउंड का अंपायर्स के द्वारा निरीक्षण किया गया. हालांकि मैदान पूरी तरह से सुखा न होने के कारण यह फैसला किया गया कि अब दूसरी बार 12:00 बजे ग्राउंड का निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद फिर से 2 बजे ग्राउंड का निरीक्षण किया गया. मैदान इस स्थति में नहीं था कि उस पर आज फिर से मैच शुरू किया जा सके.

मैदान से कवर को हटाया गया
कानपुर में रविवार को सुबह से बारिश नहीं हो रही थी. जिस वजह से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से कर को हटा दिया गया था. कवर हटाने के बाद से क्रिकेट फैंस में खुशी थी कि मैच शुरू हो सकेगा, क्योंकि शनिवार को बारिश होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया था जिस वजह से स्टेडियम में मौजूद फैंस को मायूसी के साथ घर वापस लौटना पड़ा था. ऐसे में अब तीसरे दिन भी फैंस को मायूसी हाथ लगी है.

मैच का नतीजा निकलना मुश्किल
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हो पाया. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. अब ऐसे में इस समय की स्थिति को देखते हुए मैच का नतीजा निकलना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि इस मैच में अभी तक बांग्लादेश के सिर्फ तीन ही विकेट गिरे हैं.

अगर अब चौथे दिन मैच जब शुरू होगा तो मैच का नतीजा निकलना बहुत मुश्किल है. भारतीय टीम को बांग्लादेशी टीम के प्लेयर को जल्द से जल्द आउट करना होगा. उसके बाद फिर बैटिंग करते हुए एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर बांग्लादेशी टीम को दूसरी पारी में जल्द से जल्द समेटना होगा जो दो दिनों में संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें : कानपुर टेस्ट रद्द हुआ तो भारत को होगा भारी नुकसान, WTC रैंकिंग पर पड़ेगा ये असर

कानपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन हुई रुक-रुक के बारिश के चलते सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था. ऐसे में जहां कल सुबह से ही हो रही बारिश के चलते दूसरे दिन का मैच रद्द कर दिया गया. वहीं, मैच का मैच भी बिना एक भी गेंद फेंके स्थगित कर दिया गया है.

अंपायर ने 3 बार किया निरीक्षण
बता दे, रविवार सुबह करीब 10:00 बजे ग्राउंड का अंपायर्स के द्वारा निरीक्षण किया गया. हालांकि मैदान पूरी तरह से सुखा न होने के कारण यह फैसला किया गया कि अब दूसरी बार 12:00 बजे ग्राउंड का निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद फिर से 2 बजे ग्राउंड का निरीक्षण किया गया. मैदान इस स्थति में नहीं था कि उस पर आज फिर से मैच शुरू किया जा सके.

मैदान से कवर को हटाया गया
कानपुर में रविवार को सुबह से बारिश नहीं हो रही थी. जिस वजह से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से कर को हटा दिया गया था. कवर हटाने के बाद से क्रिकेट फैंस में खुशी थी कि मैच शुरू हो सकेगा, क्योंकि शनिवार को बारिश होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया था जिस वजह से स्टेडियम में मौजूद फैंस को मायूसी के साथ घर वापस लौटना पड़ा था. ऐसे में अब तीसरे दिन भी फैंस को मायूसी हाथ लगी है.

मैच का नतीजा निकलना मुश्किल
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हो पाया. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. अब ऐसे में इस समय की स्थिति को देखते हुए मैच का नतीजा निकलना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि इस मैच में अभी तक बांग्लादेश के सिर्फ तीन ही विकेट गिरे हैं.

अगर अब चौथे दिन मैच जब शुरू होगा तो मैच का नतीजा निकलना बहुत मुश्किल है. भारतीय टीम को बांग्लादेशी टीम के प्लेयर को जल्द से जल्द आउट करना होगा. उसके बाद फिर बैटिंग करते हुए एक बड़ा लक्ष्य खड़ा कर बांग्लादेशी टीम को दूसरी पारी में जल्द से जल्द समेटना होगा जो दो दिनों में संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें : कानपुर टेस्ट रद्द हुआ तो भारत को होगा भारी नुकसान, WTC रैंकिंग पर पड़ेगा ये असर
Last Updated : Sep 29, 2024, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.