पटना: सीएम सचिवालय के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी कार्य से दिल्ली गए हैं. सीएम का एक दिन का दौरा है लेकिन जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक वह बीजेपी के दिग्गज नेताओं से भेंट कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. उनसे मुलाकात की बात की जा रही थी लेकिन उनके अचानक दिल्ली जाने से कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है.
अमित शाह से मुलाकात की संभावना: जनता दल यूनाइटेड इस बार झारखंड विधानसभा का चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ना चाह रहा है. संभव है कि झारखंड चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिल सकते हैं, क्योंकि झारखंड में अभी हाल ही में चुनाव आयोग का दौरा हुआ है. शाह की सुदेश महतो के साथ बातचीत भी हुई है. झारखंड चुनाव की तिथि कभी भी घोषणा हो सकती है. ऐसे में एक दिवसीय दिल्ली दौरे में नीतीश कुमार इस मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं.
दिल्ली में हैं संजय झा: वैसे जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा दिल्ली में ही हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं. सीएम का अचानक गुपचुप दौरा भले निजी कारण से हो लेकिन इसके सियासी मायने भी लगाए जा रहे हैं, क्योंकि बिहार में भी कई मुद्दों पर गठबंधन में पेंच फंसा हुआ है. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का भी मामला अटका हुआ है, साथ ही बोर्ड निगम आयोग का भी मामला लटका है.
बिहार एनडीए में भी कई मुद्दों पर पेंच: वैसे नीतीश कुमार जब भी निजी कारण से दिल्ली जाते हैं तो इलाज कराने ही जाते हैं. हालांकि इस मामले में ना तो पार्टी के लोग और ना ही मुख्यमंत्री सचिवालय कुछ बता रहा है. सीएम हाल के दिनों में कई बैठकों में बीजेपी के नेताओं को नहीं बुलाते थे लेकिन दो दिनों से बीजेपी के नेताओं को भी बैठक में बुलाना शुरू किया है. शनिवार को भी जमीन सर्वे को लेकर मुख्यमंत्री ने हाई लेवल मीटिंग की थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विभागीय मंत्री दिलीप जायसवाल को भी बुलाया था.
ये भी पढ़ें:
'बिहार के लोग उत्साहित' नीतीश ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा की खूब की तारीफ - NITISH KUMAR