कैमूरः बिहार के कैमूर बस हादसा में तीन तीर्थयात्री की मौत हो गयी. घटना जिले के मोहनिया एनएच 2 के पुसौली के पास हुई. सूचना मिलते ही एनएचएआई की टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस से मोहनीया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि सभी तीर्थयात्री गयाजी धाम से पिंडदान कर लौट रहे थे. बस का चालक नींद में था. इसी दौरान खड़े हाईवा में जोरदार टक्कर मार दी. बस का खलासी, पंचा और एक तीर्थयात्री की मौत हो गयी.
यूपी के रहने वाले हैं तीर्थयात्रीः सभी तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले हैं. घायल राजरानी पाल ने बताया कि हमलोग घर से तीर्थयात्रा पर निकले थे. बनारस के विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ मंदिर उसके बाद गया पिंडदान करने के बाद लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को विंध्याचल जाना था. इसके बाद प्रयागराज संगम और चित्रकूट दर्शन के बाद घर लौटना था. रविवार को लौटते समय कैमूर जिले के मोहनिया एनएच-2 के पास पुसौली में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
"हमसभी यूपी के रहने वाले हैं. सभी तीर्थयात्रा पर निकले थे. गया में पिंडदान कर विंध्याचल जा रहे थे. इसी दौरान कैमूर में हादसा हो गया. चालक नींद में था. सामने खड़े हाईवा में टक्कर मार दी. तीन लोगों की मौत हो गयी है." -राजरानी पाल. घायल तीर्थयात्री
दो दर्जन से अधिक घायलः एनएचआई के देवेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल एनएचएआई की टीम एंबुलेंस भेजा. सभी घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जिसमें तीन की मौत की सूचना है. दो दर्जन लोग घायल हैं. सभी का इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. सभी तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं. मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर मोहन कुमार ने तीन की मौत की पुष्टि की है.
"सुबह 5:00 बजे सूचना मिली की पुसौली के पास यात्री बस खड़े हाईवा में टक्कर मार दी है. तत्काल हमलोग आकर सभी घायलों का अस्पताल भेजे. तीन की मौत हो गई है और बाकी लोग घायल हैं. सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में चल रहा है." -देवेंद्र कुमार, एनएचआई कर्मी
यह भी पढ़ेंः आरा में ऑटो और कार की टक्कर, होमगार्ड और राहगीर की मौत, सिपाही-कैदी जख्मी - Two killed in Bhojpur road accident