ETV Bharat / state

भागलपुरः अब चेन्नई के वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल की तर्ज पर होगा कचरा रिसाइकल, बनाए जाएंगे जैविक खाद

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:03 AM IST

नगर निगम चेन्नई के वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल की तर्ज पर भागलपुर में भी कचरा रिसाइकल करेगा. इसके लिए नगर निगम की पूरी टीम वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए चेन्नई गई थी. कचरे के बेहतर प्रबंधन के लिए वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम जल्द ही यहां शुरू किया जाएगा.

bhagalpur
अब चेन्नई के वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल की तर्ज पर होगा कचरा रिसाइकल

भागलपुरः शहर में लगातार हो रहे कूड़े की डंपिंग की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इससे निजात पाने के लिए अब नगर निगम चेन्नई के वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल की तर्ज पर यहां भी कचरा रिसाइकल करेगा. जिससे जैविक खाद सहित अन्य उपयोग की वस्तुएं बनाई जाएंगी.

वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम जल्द होगा शुरू
हालांकि सरकार ने शहर से कुछ ही दूर कनकैथी में डंपिंग जोन बनाने के लिए लगभग 10 एकड़ जमीन नगर निगम को उपलब्ध कराई थी. लेकिन कचरा शहर के ही कई इलाकों में जमा किया जा रहा था. जिससे आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. भागलपुर के स्मार्ट सिटी होने से यहां कचरे का बेहतर प्रबंधन काफी जरूरी है. इसीलिए वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम जल्द ही यहां शुरू किया जाएगा.

bhagalpur
डंप किया जाता कचरा

कचरे को सिग्रीगेट कर बनाया जाता है जैविक खाद
भागलपुर नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने बताया कि नगर निगम की पूरी टीम वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए चेन्नई गई थी. जहां पर कचरे को सिग्रीगेट कर जैविक खाद बनाया जाता है. इसके साथ ही कचरे को रिसाइकल कर इस्तेमाल में लाने लायक कई चीजें बनाई जा सकती हैं.

अब चेन्नई के वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल की तर्ज पर होगा कचरा रिसाइकल

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का बेहतर विकल्प
वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट रानी सहाय ने कहा कि नगर आयुक्त का यह प्रबंधन काफी काबिले तारीफ है. कचरा प्रबंधन से महिलाओं को जोड़ना उनके स्वरोजगार के लिए एक बेहतर विकल्प है. उन्होंने बताया कि हमने निर्मल चंपा अभियान के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा था. रानी सहाय ने कहा कि नगर निगम की इस रिसाइकल की व्यवस्था से इकट्ठा होने वाले पैसे किसके पास जाएंगे? यह सोचने की बात है.

भागलपुरः शहर में लगातार हो रहे कूड़े की डंपिंग की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इससे निजात पाने के लिए अब नगर निगम चेन्नई के वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल की तर्ज पर यहां भी कचरा रिसाइकल करेगा. जिससे जैविक खाद सहित अन्य उपयोग की वस्तुएं बनाई जाएंगी.

वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम जल्द होगा शुरू
हालांकि सरकार ने शहर से कुछ ही दूर कनकैथी में डंपिंग जोन बनाने के लिए लगभग 10 एकड़ जमीन नगर निगम को उपलब्ध कराई थी. लेकिन कचरा शहर के ही कई इलाकों में जमा किया जा रहा था. जिससे आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. भागलपुर के स्मार्ट सिटी होने से यहां कचरे का बेहतर प्रबंधन काफी जरूरी है. इसीलिए वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम जल्द ही यहां शुरू किया जाएगा.

bhagalpur
डंप किया जाता कचरा

कचरे को सिग्रीगेट कर बनाया जाता है जैविक खाद
भागलपुर नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने बताया कि नगर निगम की पूरी टीम वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए चेन्नई गई थी. जहां पर कचरे को सिग्रीगेट कर जैविक खाद बनाया जाता है. इसके साथ ही कचरे को रिसाइकल कर इस्तेमाल में लाने लायक कई चीजें बनाई जा सकती हैं.

अब चेन्नई के वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल की तर्ज पर होगा कचरा रिसाइकल

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का बेहतर विकल्प
वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट रानी सहाय ने कहा कि नगर आयुक्त का यह प्रबंधन काफी काबिले तारीफ है. कचरा प्रबंधन से महिलाओं को जोड़ना उनके स्वरोजगार के लिए एक बेहतर विकल्प है. उन्होंने बताया कि हमने निर्मल चंपा अभियान के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा था. रानी सहाय ने कहा कि नगर निगम की इस रिसाइकल की व्यवस्था से इकट्ठा होने वाले पैसे किसके पास जाएंगे? यह सोचने की बात है.

Intro:bh_bgp_01_bhagalpur_smartcity_will_follow_chennai_waste_management_system_pkg_7202641 स्मार्ट सिटी भागलपुर का कचरा अब चेन्नई के वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल की तर्ज पर होगा रिसाइकल भागलपुर स्मार्ट सिटी में लगातार कूड़ा के डंपिंग होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई थी हालांकि भागलपुर से कुछ ही दूर पर कनकैथी में सरकार ने डंपिंग जोन बनाने के लिए लगभग 10 एकड़ जमीन नगर निगम को उपलब्ध कराया था लेकिन शहर का कचरा शहर में ही कई इलाकों में जमा किया जा रहा था जिससे आम लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था स्मार्ट सिटी भागलपुर के होने वजह से कचरा का बेहतर प्रबंधन काफी आवश्यक है इसीलिए लगातार कूड़ा कचरा के उठाव को लेकर हो रही दिक्कत की वजह से पदाधिकारियों के द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम जल्द ही शुरू किया जाएगा ।


Body:पूरी टीम के साथ भागलपुर स्मार्ट सिटी की टीम चेन्नई के वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को देखने के लिए गई थी भागलपुर नगर निगम की नगर आयुक्त के द्वारा बताए जाने के अनुसार भागलपुर नगर निगम की पूरी टीम वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए चेन्नई गई थी जहां पर उन्होंने काफी बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को देखा जहां पर कचरे को सिग्रीगेट कर जैविक खाद के साथ-साथ कचरे को रीसायकल कर इस्तेमाल में लाने लायक कई चीजें बनाई जा सकती है।


Conclusion:वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट का कहना है कि कचरा प्रबंधन से महिलाओं को जोड़ना महिलाओं के स्वरोजगार के लिए भी एक बेहतर विकल्प के तौर पर हमने निर्मल चंपा अभियान के तहत किया था की लेकिन नगर निगम में अगर इस तरह के रिसाइकल की व्यवस्था की जा रही है तो जो भी पैसा कचरा प्रबंधन से इकट्ठा होगा वह किसके पास जाएगा यह काफी सोचने की बात है अगर नगर आयुक्त ने इस तरह का प्रबंधन शुरू किया है तो यह काफी काबिले तारीफ है । बाइट जे प्रियदर्शनी नगर आयुक्त भागलपुर नगर निगम चश्मे में बाइट रानी सहाय वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.