भागलपुरः जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर नाथनगर विधानसभा में मतदान जारी है. यहां के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 47 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की वजह से कुछ देर तक मतदान बाधित हो गया था. जिसके बाद इसे तुरंत ठीक कर फिर से मतदान शुरू कराया गया.
वोटरों में दिखा उत्साह
सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. जिला पदाधिकारी प्रणब कुमार, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत सरोज लगातार सभी जगहों का जायजा ले रहे हैं. यहां के वोटरों में भी काफी उत्साह दिखा. कतारों में खड़े होकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे.
शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान
अपने मताधिकार का प्रयोग पहली बार करने वाले वोटरों का कहना है कि वह एक बेहतर प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं. जो विकास के लिए काम करे और शिक्षित हो. सिटी एसपी सुशांत सरोज ने बताया कि कहीं भी सुरक्षा को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं आई है. सभी शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.