ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच भागलपुर के सुदूर इलाकों में लोगों को दवाइयां पहुंचा रहे विष्णु

कोरोना और लॉकडाउन के बीच भागलपुर के कोरोना वॉरियर विष्णु खेतान जरूरतमंदों के बीच जीवन रक्षक दवाइयां बांट रहे हैं. पूरे जिले में इन दिनों उनकी चर्चा हो रही है.

विष्णु खेतान
विष्णु खेतान
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:05 AM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच कई ऐसे लोग हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर सामाजिक सरोकार में जुटे नजर आ रहे हैं. जिले के विष्णु खेतान भी इन्हीं में से एक हैं. कोरोना के खिलाफ पूरा देश सरकार के साथ लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से आमजनों की परेशानी भी काफी बढ़ गई है. खासकर उनलोगों को कठिनाई हो रही है जो दवाइयों पर निर्भर हैं.

भागलपुर के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले ऐसे लोगों के लिए विष्णु किसी भगवान से कम नहीं हैं. दरअसल, इस मुश्किल घड़ी में लोगों की परेशानियों को समझते हुए केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान 4 एंबुलेंस के माध्यम से सभी जरूरतमंदों को दवाइयां पहुंचा रहे हैं. ताकि कोई अनहोनी न हो.

bhagalpur
लोगों की सेवा कर रहे विष्णु खेतान

सोशल मीडिया को बनाया हथियार
जन सरोकार के लिए विष्णु ने सोशल मीडिया को हथियार बनाया. उन्होंने 2 नंबर सोशल नेटवर्क पर शेयर किए. जहां जरूरत की दवा को लोग लिखा देते हैं. बाद में शाम तक उनकी दवाइयां उनके घरों तक पहुंच जाती है. स्थानीय लोगों की मानें तो विष्णु जो कर रहे हैं वह अपने आप में एक अद्वितीय और अद्भुत सेवा है. जिसकी लगभग हर इंसान को जरूरत है.

bhagalpur
जरूरतमंदों को दवाइयां पहुंचा रहे विष्णु

लॉकडाउन खत्म होने तक जारी रखेंगे मेडिकल सेवा
इस मुश्किल समय में लोगों के घरों तक सेवा पहुंचाने वाले कोरोना वॉरियर विष्णु खेतान का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति में बगैर दवाइयों के कई लोगों की जिंदगी काफी मुश्किल में आ जाएगी इसलिए हमारी संस्था लोगों तक जा रही है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम आमलोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भी जागरूक कर रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि दवा भेजने का कोई भी शुल्क संस्था की ओर से नहीं लिया जाता है. जरूरतमंद लोगों को सिर्फ दवाओं का दाम देना हैं. उन्होंने कहा कि देश में जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक वे जीवन रक्षक दवाइयां जरूरतमंदों तक पहुंचाते रहेंगे.

भागलपुर: कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच कई ऐसे लोग हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर सामाजिक सरोकार में जुटे नजर आ रहे हैं. जिले के विष्णु खेतान भी इन्हीं में से एक हैं. कोरोना के खिलाफ पूरा देश सरकार के साथ लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से आमजनों की परेशानी भी काफी बढ़ गई है. खासकर उनलोगों को कठिनाई हो रही है जो दवाइयों पर निर्भर हैं.

भागलपुर के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले ऐसे लोगों के लिए विष्णु किसी भगवान से कम नहीं हैं. दरअसल, इस मुश्किल घड़ी में लोगों की परेशानियों को समझते हुए केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान 4 एंबुलेंस के माध्यम से सभी जरूरतमंदों को दवाइयां पहुंचा रहे हैं. ताकि कोई अनहोनी न हो.

bhagalpur
लोगों की सेवा कर रहे विष्णु खेतान

सोशल मीडिया को बनाया हथियार
जन सरोकार के लिए विष्णु ने सोशल मीडिया को हथियार बनाया. उन्होंने 2 नंबर सोशल नेटवर्क पर शेयर किए. जहां जरूरत की दवा को लोग लिखा देते हैं. बाद में शाम तक उनकी दवाइयां उनके घरों तक पहुंच जाती है. स्थानीय लोगों की मानें तो विष्णु जो कर रहे हैं वह अपने आप में एक अद्वितीय और अद्भुत सेवा है. जिसकी लगभग हर इंसान को जरूरत है.

bhagalpur
जरूरतमंदों को दवाइयां पहुंचा रहे विष्णु

लॉकडाउन खत्म होने तक जारी रखेंगे मेडिकल सेवा
इस मुश्किल समय में लोगों के घरों तक सेवा पहुंचाने वाले कोरोना वॉरियर विष्णु खेतान का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति में बगैर दवाइयों के कई लोगों की जिंदगी काफी मुश्किल में आ जाएगी इसलिए हमारी संस्था लोगों तक जा रही है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम आमलोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भी जागरूक कर रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि दवा भेजने का कोई भी शुल्क संस्था की ओर से नहीं लिया जाता है. जरूरतमंद लोगों को सिर्फ दवाओं का दाम देना हैं. उन्होंने कहा कि देश में जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक वे जीवन रक्षक दवाइयां जरूरतमंदों तक पहुंचाते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.