भागलपुर: कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच कई ऐसे लोग हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर सामाजिक सरोकार में जुटे नजर आ रहे हैं. जिले के विष्णु खेतान भी इन्हीं में से एक हैं. कोरोना के खिलाफ पूरा देश सरकार के साथ लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से आमजनों की परेशानी भी काफी बढ़ गई है. खासकर उनलोगों को कठिनाई हो रही है जो दवाइयों पर निर्भर हैं.
भागलपुर के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले ऐसे लोगों के लिए विष्णु किसी भगवान से कम नहीं हैं. दरअसल, इस मुश्किल घड़ी में लोगों की परेशानियों को समझते हुए केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान 4 एंबुलेंस के माध्यम से सभी जरूरतमंदों को दवाइयां पहुंचा रहे हैं. ताकि कोई अनहोनी न हो.
सोशल मीडिया को बनाया हथियार
जन सरोकार के लिए विष्णु ने सोशल मीडिया को हथियार बनाया. उन्होंने 2 नंबर सोशल नेटवर्क पर शेयर किए. जहां जरूरत की दवा को लोग लिखा देते हैं. बाद में शाम तक उनकी दवाइयां उनके घरों तक पहुंच जाती है. स्थानीय लोगों की मानें तो विष्णु जो कर रहे हैं वह अपने आप में एक अद्वितीय और अद्भुत सेवा है. जिसकी लगभग हर इंसान को जरूरत है.
लॉकडाउन खत्म होने तक जारी रखेंगे मेडिकल सेवा
इस मुश्किल समय में लोगों के घरों तक सेवा पहुंचाने वाले कोरोना वॉरियर विष्णु खेतान का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति में बगैर दवाइयों के कई लोगों की जिंदगी काफी मुश्किल में आ जाएगी इसलिए हमारी संस्था लोगों तक जा रही है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम आमलोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भी जागरूक कर रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि दवा भेजने का कोई भी शुल्क संस्था की ओर से नहीं लिया जाता है. जरूरतमंद लोगों को सिर्फ दवाओं का दाम देना हैं. उन्होंने कहा कि देश में जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक वे जीवन रक्षक दवाइयां जरूरतमंदों तक पहुंचाते रहेंगे.