भागलपुर: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है. लोगों के आने-जाने पर रोक है. ऐसे में बिहार के कुछ नेता इन नियमों की भी धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. नवादा से बीजेपी विधायक अनिल सिंह लॉकडाउन में कोटा से अपनी बेटी को लेकर आ गए थे. अब इसके बाद जिले के नवगछिया में सील किए गए इलाके में एक जनप्रतिनिधि बॉडीगार्ड के साथ लाइसेंसी हथियार लेकर घूम रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
लॉकडाउन के कारण नवगछिया बाजार को सील कर दिया गया है. इसके बाद नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव अपने निजी अंगरक्षक के साथ लाइसेंसी हथियार लेकर घूम रहे थे. वहीं, इस मामले को लेकर नवगछिया थाने में पदस्थापित दरोगा फागु राम के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
'घुसने की अनुमति नहीं है तो ये घुसे कैसे'?
दरोगा फागु राम का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जनप्रतिनिधि शहर में अपने अंगरक्षक के साथ घूम रहे थे. उनके अंगरक्षक के पास उनका लाइसेंसी हथियार था, लेकिन एक सवाल है कि जब किसी बाहरी व्यक्ति को नवगछिया बाजार में घुसने की अनुमति नहीं है तो ये घुसे कैसे?
'इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई'
पिछले दिनों पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक पोर्टल के पत्रकार को पीटा था, लेकिन अब राजनीति करने वालों को रोक नहीं पा रहे हैं. हथियार लेकर घूम रहे जनप्रतिनिधि न तो सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे हैं और न ही राहत सामग्री दे रहे हैं, तो फिर पुलिस से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई.
विपक्ष का आरोप है कि बिहार में लॉकडाउन के दौरान आम लोगों के लिए अलग कानून और खास लोगों के लिए अलग कानून है. बीते दिनों में सरकार के आदेश को नहीं मानते हुए नवादा के हिसुआ विधायक अपनी बेटी को कोटा से लेकर आ गए थे. इसके बाद शिक्षा मंत्री के पीए की भी मछली पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था.
डिस्क्लेमर: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.