ETV Bharat / state

अपहरण से गुस्साए लोगों ने थाने का किया घोराव, थानेदार पर आरोपी पक्ष से मिले होने का आरोप - crime news

लोगों ने थानेदार के आरोपी पक्ष के साथ मिले होने की बात डीएसपी को बतायी. इसपर डीएसपी ने ग्रामीणों को थानेदार के विरुद्ध लिखित शिकायत देने को कहा. इसके बाद डीएसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सुलोचना की बरामदगी का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया.

हंगामा करते लोग
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 10:57 PM IST

भागलपुर: नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत की रहने वाली सुलोचना देवी के अपहरण को हुए आज 21 दिन बीत गए. इसके बावजूद पुलिस इसका कोई अता-पता नहीं लगा पायी है. इसी बात से आक्रोशित होकर सुलोचना के मायके वालों ने मधुसूदनपुर थाना का घेराव किया. लोगों ने थानेदार मनीष कुमार पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.

इस घेराव में शामिल ग्रामीण बच्चे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे. इसमें लिखा था थाना प्रभारी घूसखोर है, एसएसपी को आना होगा. पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. सुलोचना की मां समेत दर्जनों ग्रामीणों के मुंह पर एक ही लब्ज था थानेदार के साथ-साथ थाना की पूरी टीम की बदली करो. क्योंकि ये सब आरोपी पक्ष से मिले हुए हैं.

परिजन और सिटी डीएसपी का बयान

परिजनों ने जमादार पर मिली भगत का लगाया आरोप
लोगों ने पर्सनल मोबाइल से आरोपियों को संरक्षण देने की बात कही. इसमें थानेदार के एक करीबी जमादार पर परिजनों ने मिली भगत का आरोप लगाया. उनका कहना है यदि एसएसपी एक जमादार के दोनों मोबाइल की जांच करे तो सब सच्चाई सामने आ जायेगा. पुलिस कहीं भी आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी को पहुंचती है तो पुलिस के पहुंचने के पहले सभी भाग जाते हैं. ग्रामीणों ने एसएसपी के आने के बाद ही थाना में हंगामा बंद करने की बात कही. दोपहर एक बजे से लेकर तीन बजे तक लोग थाना परिसर में डटे रहे और थानेदार के विरुद्ध नारेबाजी की.

सात थानों की पुलिस के साथ पहुंचे सिटी डीएसपी
थाना घेराव की बात जानकर नाथनगर इंस्पेक्टर मो अली साबरी दल बल के साथ मधुसूदनपुर थाना पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. जैसे इंस्पेक्टर पहुंचे वैसे अपहृत की बेटियों ने उनका पैर पकड़ लिया और जल्द मां को वापस लाने की गुहार लगाई. इंस्पेक्टर ने सुलोचना की बरामदगी की बात कही. इसपर भी लोग नही माने मामला बिगड़ता देख सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सात थानों की पुलिस को लेकर थाना पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों ने डीएसपी को पूरी आपबीती सुनाई.

डीएसपी के समझाने पर लोग हुए शांत
लोगों ने थानेदार के आरोपी पक्ष के साथ मिले होने की बात डीएसपी को बतायी. इसपर डीएसपी ने ग्रामीणों को थानेदार के विरुद्ध लिखित शिकायत देने को कहा. इसके बाद डीएसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सुलोचना की बरामदगी का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया. इसके बाद लोग माने और नारेबाजी को शांत किया.

भागलपुर: नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत की रहने वाली सुलोचना देवी के अपहरण को हुए आज 21 दिन बीत गए. इसके बावजूद पुलिस इसका कोई अता-पता नहीं लगा पायी है. इसी बात से आक्रोशित होकर सुलोचना के मायके वालों ने मधुसूदनपुर थाना का घेराव किया. लोगों ने थानेदार मनीष कुमार पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.

इस घेराव में शामिल ग्रामीण बच्चे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे. इसमें लिखा था थाना प्रभारी घूसखोर है, एसएसपी को आना होगा. पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. सुलोचना की मां समेत दर्जनों ग्रामीणों के मुंह पर एक ही लब्ज था थानेदार के साथ-साथ थाना की पूरी टीम की बदली करो. क्योंकि ये सब आरोपी पक्ष से मिले हुए हैं.

परिजन और सिटी डीएसपी का बयान

परिजनों ने जमादार पर मिली भगत का लगाया आरोप
लोगों ने पर्सनल मोबाइल से आरोपियों को संरक्षण देने की बात कही. इसमें थानेदार के एक करीबी जमादार पर परिजनों ने मिली भगत का आरोप लगाया. उनका कहना है यदि एसएसपी एक जमादार के दोनों मोबाइल की जांच करे तो सब सच्चाई सामने आ जायेगा. पुलिस कहीं भी आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी को पहुंचती है तो पुलिस के पहुंचने के पहले सभी भाग जाते हैं. ग्रामीणों ने एसएसपी के आने के बाद ही थाना में हंगामा बंद करने की बात कही. दोपहर एक बजे से लेकर तीन बजे तक लोग थाना परिसर में डटे रहे और थानेदार के विरुद्ध नारेबाजी की.

सात थानों की पुलिस के साथ पहुंचे सिटी डीएसपी
थाना घेराव की बात जानकर नाथनगर इंस्पेक्टर मो अली साबरी दल बल के साथ मधुसूदनपुर थाना पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. जैसे इंस्पेक्टर पहुंचे वैसे अपहृत की बेटियों ने उनका पैर पकड़ लिया और जल्द मां को वापस लाने की गुहार लगाई. इंस्पेक्टर ने सुलोचना की बरामदगी की बात कही. इसपर भी लोग नही माने मामला बिगड़ता देख सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सात थानों की पुलिस को लेकर थाना पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों ने डीएसपी को पूरी आपबीती सुनाई.

डीएसपी के समझाने पर लोग हुए शांत
लोगों ने थानेदार के आरोपी पक्ष के साथ मिले होने की बात डीएसपी को बतायी. इसपर डीएसपी ने ग्रामीणों को थानेदार के विरुद्ध लिखित शिकायत देने को कहा. इसके बाद डीएसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सुलोचना की बरामदगी का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया. इसके बाद लोग माने और नारेबाजी को शांत किया.

Intro:भागलपुर:- नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत के कौवाकोली, लक्ष्मणबाग फुलवड़िया की रहने वाली सुलोचना देवी के अपहरण को हुए आज 21 दिन बीत गए। इसके बावजूद पुलिस इसका कोई अता पता नही लगा पायी है। इसी बात से आक्रोशित होकर सुलोचना के मायके वालों व 50 से अधिक महिला, पुरुष ग्रामीणों ने उनकी चार बेटी व मां सबिता देवी के साथ मिलकर मधुसूदनपुर थाना का घेराव किया और जमकर थानेदार मनीष कुमार पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। घेराव में शामिल ग्रामीण बच्चों ने हाथों में तख्तियां लिये जिसमे थाना प्रभारी घूसखोर है, एसएसपी को आना होगा आदि लिखकर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। सुलोचना की मां समेत दर्जनों ग्रामीणों के मुंह पर एक ही लब्ज था थानेदार के साथ साथ थाना की पूरी टीम को बदली करो। क्योंकि ये सब आरोपी पक्ष से मिले हुए है। पर्सनल मोबाइल से आरोपियों को संरक्षण देने की बात कही। इसमे थानेदार के एक करीबी जमादार पर परिजनों ने मिली भगत का आरोप लगाया। उनका कहना है यदि एसएसपी एक जमादार के दोनो मोबाइल की जांच करे तो सब सच्चाई सामने आ जायेगा। पुलिस कहीं भी आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी को पहुंचती है। पुलिस के पहुंचने के पहले सभी भाग जाते है। कई ग्रामीणों ने एसएसपी के आने के बाद ही थाना में हंगामा बंद करने की बात कही। दोपहर एक बजे से लेकर तीन बजे तक लोग थाना परिसर में डटे रहे और थानेदार के विरुद्ध नारेबाजी की।



सिटी डीएसपी पहुंचे, सात थानों की पुलिस के साथ


थाना घेराव की बात जानकर नाथनगर इंस्पेक्टर मो अली साबरी दल बल के साथ मधुसूदनपुर थाना पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। जैसे इंस्पेक्टर पहुंचे वैसे अपहृत सुलोचना की चार बेटियों ने उनका पैर पकड़ लिया और जल्द मां को वापस लाने की गुहार लगाई। इंस्पेक्टर ने पैर पकड़ने की बात की निंदा करते हुए जल्द भागे चार आरोपियों व सुलोचना की बरामदगी की बात कही। इसपर भी लोग नही माने मामला बिगड़ता देख सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सात थानों की पुलिस को लेकर थाना पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों ने थाना लेमुझी गेट पर डीएसपी को रोककर पूरी आपबीती सुनाई। लोगों ने थानेदार के आरोपी पक्ष के साथ मिले होने की बात डीएसपी को बताया। इसपर डीएसपी ने थानेदार के विरुद्ध लिखित शिकायत ग्रामीणों को देनें कहा। इसके बाद उन्होने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी व सुलोचना की बरामदगी का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। तबजाकर लोग माने और नारेबाजी को शांत किया। सुलोचना की सही बेटियों ने डीएसपी के पांव छूकर मां की बरामदगी की गुहार लगाई। 


नानी को बोलो मुकादमा वापस लेगी


सुलोचना की दस वर्षीय बेटी करीना ने रोते हुए पुलिस बताया कि रात में घर मे अकेले सोने में डर लगता है।बीते रविवार की रात मनीष यादव, विकाश यादव, बमबम यादव, विमल यादव, फंटूश यादव इसके घर पर आ धमके और मारपीट करना शुरू कर दिया। नानी ने जो मां सुलोचना देवी के अपहरण का केस सुनील यादव सहित सभी भाइयों पर किया है इसे उठाने को लेकर धमकी दी नही तो जान मार देने की बात कही। घर से बाहर निकलने के दौरान बदमाशों ने करीब पांच राउंड किया। और उल्टे थाने में हमपर गोली चलवाने का इल्जाम लगा दिया। स्थानीय पुलिस इस मामले की पड़ताल करने हम पीड़ित परिवार के घर भी पहुंची थी। एक तो मां का अपहरण दूसरा गोलीबारी का आरोप। यदि मेरी मां बरामद नही हुई तो हम सब परिवार आत्महत्या कर लेंगे। आरोपित सभी भाई इलाके के दबंग है। गलत ढंग से जमीन का कारोबार कर ढेर सारा पैसा बना लिया है। इलाके के कई अपराधी इनके साथ है। अब किसे गोली मारेगा कोई नही जानता। किसी ने यदि गोली मारते देख भी लिया तो डर के मारे कोई मुंह नही खोलता। नानी को बोलो मुकदमा वापस ले लेगी नही तो सबको जान से मार देंगे। योगेंद्र दास ने बताया कि चार महीने पहले आरोपित सभी भाईयों ने मिलकर इनके बेटे को बुरी तरह पीटकर रेलवे पटरी पर सुला दिया था। इसकी आज दबंगई पुलिस प्रशासन के कारण बढ़ी है। अपहृत सुलोचना का भतीजा घीगल यादव ने बताया कि सुनील यादव का बड़ा भाई मृत परदेशिया यादव ने चाची से जबरन बन्दुक की नोक पर आठ कट्ठा जमीन लिखवा लिया था। और फ़ोन कर परिवार के लोगों को धमकी देता है कि जो भी सुलोचना के परिवार को मदद करेगा उसको जान से हांथ धोना पड़ेगा।Body:सात थानों की पुलिस के साथ पहुंचे सिटी डीएसपी ने जल्द अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया तब माने लोगConclusion:करीब 3 घंटा तक मधुसुदनपुर थाने को बनाया बंधक आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की की मांग।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.