ETV Bharat / state

भागलपुर: सड़क के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, कीचड़ में खड़े होकर बुलंद की आवाज

भागलपुर जिले में बिहपुर प्रखंड के ग्रामीणों ने कीचड़ भरी सड़क में खड़े होकर सांसद, विधायक और पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले दो दशकों से इस सड़क का यही हाल है.

etv bharat
विधायक और सांसद के खिलाफ कीचड़ भरी सड़क में खड़े होकर आक्रोश जताते ग्रामीण.
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:44 PM IST

भागलपुर: जिले के बिहपुर प्रखंड स्थित सड़क को लेकर ग्रामीणों के साथ गौतम कुमार प्रीतम ने कीचड़ भरी सड़क में विधायक, सांसद और पदाधिकारियों के खिलाफ अपना आक्रोश जताया. गौतम कुमार ने बताया कि यह सड़क बिहपुर प्रखंड कार्यालय से लेकर स्टेशन, बाजार, बैंक, इत्यादि जगहों को जोड़ती है. यदि इसकी बात करें तो पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से इस सड़क का यहr हाल है.

थोड़ी सी बारिश में दलदल हो जाती है सड़क

गौतम कुमार प्रीतम ने बताया कि यह सड़क अगर थोड़ी सी भी बारिश हो जाती है तो दलदल में तब्दील हो जाती है. सड़क के किनारे बसे ग्रामीणों का बुरा हाल हो जाता है. आने-जाने वाले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसी से निजात पाने के लिए हमलोग आरजेडी विधायक, वर्तमान सांसद जदयू और वर्तमान वरीय पदाधिकारी के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया.

पहले भी दिया गया है मांग पत्र

सड़क की मरम्मती के लिए गौतम कुमार प्रीतम ने वरीय पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अपनी मांग बताई. गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि ऐसा आवेदन हमने कई बार यहां के विधायक और सांसद को भी दिया है, लेकिन कोई भी इनकी सुध लेने नहीं आया है. इसलिए हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना आक्रोश जता रहे हैं.

भागलपुर: जिले के बिहपुर प्रखंड स्थित सड़क को लेकर ग्रामीणों के साथ गौतम कुमार प्रीतम ने कीचड़ भरी सड़क में विधायक, सांसद और पदाधिकारियों के खिलाफ अपना आक्रोश जताया. गौतम कुमार ने बताया कि यह सड़क बिहपुर प्रखंड कार्यालय से लेकर स्टेशन, बाजार, बैंक, इत्यादि जगहों को जोड़ती है. यदि इसकी बात करें तो पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से इस सड़क का यहr हाल है.

थोड़ी सी बारिश में दलदल हो जाती है सड़क

गौतम कुमार प्रीतम ने बताया कि यह सड़क अगर थोड़ी सी भी बारिश हो जाती है तो दलदल में तब्दील हो जाती है. सड़क के किनारे बसे ग्रामीणों का बुरा हाल हो जाता है. आने-जाने वाले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसी से निजात पाने के लिए हमलोग आरजेडी विधायक, वर्तमान सांसद जदयू और वर्तमान वरीय पदाधिकारी के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया.

पहले भी दिया गया है मांग पत्र

सड़क की मरम्मती के लिए गौतम कुमार प्रीतम ने वरीय पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अपनी मांग बताई. गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि ऐसा आवेदन हमने कई बार यहां के विधायक और सांसद को भी दिया है, लेकिन कोई भी इनकी सुध लेने नहीं आया है. इसलिए हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना आक्रोश जता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.