ETV Bharat / state

6 महीने बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस को हरी झंडी, 1500 यात्रियों ने किया दिल्ली तक सफर

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लगभग 174 दिन के बाद विक्रमशिला का परिचालन शुरू हुआ है, जिसके लिए उन्होंने काफी बेहतर इंतजाम भागलपुर स्टेशन पर किया है. कोविड-19 के सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:52 PM IST

Bhagalpur Station
Bhagalpur Station

भागलपुर: लॉकडाउन के समय से बंद विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार को 1500 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने भागलपुर स्टेशन पर पूरी तैयारी की थी.

ट्रेन पूर्व निर्धारित समय सुबह 11.15 बजे रवाना हुई. ट्रेन खुलने के दो घंटे पहले यात्रियों को प्रवेश दिया गया. स्टेशन‌ में प्रवेश से पूर्व यात्रियों की गेट पर की थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनिटाइज कराया गया. लोगों को रोजगार और इलाज के लिए दिल्ली जाना इतना जरूरी है कि 10 तारीख से आरक्षण शुरू होने के साथ ही 28 सितंबर तक का आरक्षण फुल हो गया. वेटिंग टिकट भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

'रेल प्रशासन की तरफ से काफी अच्छी व्यवस्था'
महिला यात्री पुतुल कुमारी का कहना है कि होली के समय में वह अपने मायके आई थी. इस दौरान कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में वे फंस गई. लगभग 6 माह से वह मायके में ही थी. ट्रेन जैसे ही शुरू हुई. तो उन्होंने भी टिकट बनवा लिया और कानपुर जा रही हैं. यात्री शुभम ने बताया कि रेल प्रशासन की तरफ से काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. लॉकडाउन में यह उनकी दूसरी यात्रा है.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
वहीं, स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है. लंबे अरसे के बाद लोग अपने मंजिल की तरफ जा रहे हैं. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लगभग 174 दिन के बाद विक्रमशिला का परिचालन शुरू हुआ है, जिसके लिए उन्होंने काफी बेहतर इंतजाम भागलपुर स्टेशन पर किया है. कोविड-19 के सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

भागलपुर: लॉकडाउन के समय से बंद विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार को 1500 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने भागलपुर स्टेशन पर पूरी तैयारी की थी.

ट्रेन पूर्व निर्धारित समय सुबह 11.15 बजे रवाना हुई. ट्रेन खुलने के दो घंटे पहले यात्रियों को प्रवेश दिया गया. स्टेशन‌ में प्रवेश से पूर्व यात्रियों की गेट पर की थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनिटाइज कराया गया. लोगों को रोजगार और इलाज के लिए दिल्ली जाना इतना जरूरी है कि 10 तारीख से आरक्षण शुरू होने के साथ ही 28 सितंबर तक का आरक्षण फुल हो गया. वेटिंग टिकट भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

'रेल प्रशासन की तरफ से काफी अच्छी व्यवस्था'
महिला यात्री पुतुल कुमारी का कहना है कि होली के समय में वह अपने मायके आई थी. इस दौरान कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में वे फंस गई. लगभग 6 माह से वह मायके में ही थी. ट्रेन जैसे ही शुरू हुई. तो उन्होंने भी टिकट बनवा लिया और कानपुर जा रही हैं. यात्री शुभम ने बताया कि रेल प्रशासन की तरफ से काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. लॉकडाउन में यह उनकी दूसरी यात्रा है.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
वहीं, स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है. लंबे अरसे के बाद लोग अपने मंजिल की तरफ जा रहे हैं. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लगभग 174 दिन के बाद विक्रमशिला का परिचालन शुरू हुआ है, जिसके लिए उन्होंने काफी बेहतर इंतजाम भागलपुर स्टेशन पर किया है. कोविड-19 के सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.