ETV Bharat / state

भागलपुर: राजेंद्र पुल बंद होने से विक्रमशिला सेतु पर बढ़ा बड़े वाहनों का दबाव, रोजाना लग रहा लंबा जाम - वसूली करती है प्रशासन

बेगूसराय का राजेंद्र पुल बंद होने की वजह से पूल पर इन दिनों लगभग 1 लाख ट्रकों की आवाजाही रोजाना हो रही है. जिससे  पुल पर लंबा जाम लग जाता है.

भागलपुर
विक्रमशिला सेतु बड़े वाहनों का दबाब
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 12:54 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 3:06 PM IST

भागलपुर: जिले की लाइफ लाइन विक्रमशिला सेतु पर इन दिनों बड़े वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है. जिस वजह से पुल पर रोजाना लंबा जाम लग रहा है. जाम के वजह से स्थानीय यात्री के साथ-साथ जिला प्रशासन भी हलकान है. रोजाना सफर करने वाले लोग इतने परेशान हैं कि पैदल ही कई किलोमीटर का सफर तय कर नवगछिया से भागलपुर आ रहे हैं.

भागलपुर
जाम में फंसे ट्रक

जाम से पुलिस भी परेशान
जिले का यह पुल जिलावासियों के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों का सहारा है. लेकिन इन दिनों इस पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही इतनी बढ़ गई है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है. इस बाबत स्थानीय यात्रियों का कहना है कि जाम ने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी परेशानी बढ़ा दी है. पुल के साथ-साथ बायपास पहुंच पथ के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहता है. जाम के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ गई है.

स्थानीय यात्री
स्थानीय यात्री

1 लाख ट्रकों की हो रही आवाजाही
बताया जा रहा है कि बेगूसराय का राजेंद्र पुल बंद होने की वजह से पुल पर इन दिनों लगभग 1 लाख ट्रकों की आवाजाही रोजाना हो रही है. जिससे पुल पर लंबा जाम लग जाता है. जाम के वजह से यात्री अपनी जान को हथेली में लेकर पुल के पैदल फुटपाथ पर बाइक चलाकर सेतु पार करते हैं. इस दौरान प्रशासन मूकदर्शक बन खड़ी रहती है.

जाम में खड़े वाहन
जाम में खड़े वाहन

'बड़े वाहनों से होती है स्थिती खराब'
इस मामले पर पुल पर तैनात पुलिस बल के जवानों का कहना है कि पुल पर बड़े वाहनों के खराब हो जाने के वजह से कई बार स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है. जिस वजह से सेतु पर जाम लगा रह जाता है. प्रशासन की ओर से जाम से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है.

विक्रमशिला सेतु पर रोजाना लग रहा लंबा जाम

खुलेआम पैसे की वसूली करता है प्रशासन- बूलो मंडल
इस बबात राजद के पूर्व सांसद बूलो मंडल बताते है कि नीतीश कुमार के कार्यकाल का प्रदेश में 15 साल होने को है. उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी पुल का निर्माण नहीं करवाया है. प्रदेश में सभी पुल राजद के कार्यकाल के बने हुए है. पुल पर लग रहे जाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुल जिला प्रशासन के लिए कमाई का जरिया बन गया है. विक्रमशिला सेतु पर पुलिस खुलेआम पैसे की वसूली करते हैं.

भागलपुर: जिले की लाइफ लाइन विक्रमशिला सेतु पर इन दिनों बड़े वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है. जिस वजह से पुल पर रोजाना लंबा जाम लग रहा है. जाम के वजह से स्थानीय यात्री के साथ-साथ जिला प्रशासन भी हलकान है. रोजाना सफर करने वाले लोग इतने परेशान हैं कि पैदल ही कई किलोमीटर का सफर तय कर नवगछिया से भागलपुर आ रहे हैं.

भागलपुर
जाम में फंसे ट्रक

जाम से पुलिस भी परेशान
जिले का यह पुल जिलावासियों के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों का सहारा है. लेकिन इन दिनों इस पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही इतनी बढ़ गई है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है. इस बाबत स्थानीय यात्रियों का कहना है कि जाम ने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की भी परेशानी बढ़ा दी है. पुल के साथ-साथ बायपास पहुंच पथ के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहता है. जाम के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ गई है.

स्थानीय यात्री
स्थानीय यात्री

1 लाख ट्रकों की हो रही आवाजाही
बताया जा रहा है कि बेगूसराय का राजेंद्र पुल बंद होने की वजह से पुल पर इन दिनों लगभग 1 लाख ट्रकों की आवाजाही रोजाना हो रही है. जिससे पुल पर लंबा जाम लग जाता है. जाम के वजह से यात्री अपनी जान को हथेली में लेकर पुल के पैदल फुटपाथ पर बाइक चलाकर सेतु पार करते हैं. इस दौरान प्रशासन मूकदर्शक बन खड़ी रहती है.

जाम में खड़े वाहन
जाम में खड़े वाहन

'बड़े वाहनों से होती है स्थिती खराब'
इस मामले पर पुल पर तैनात पुलिस बल के जवानों का कहना है कि पुल पर बड़े वाहनों के खराब हो जाने के वजह से कई बार स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है. जिस वजह से सेतु पर जाम लगा रह जाता है. प्रशासन की ओर से जाम से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है.

विक्रमशिला सेतु पर रोजाना लग रहा लंबा जाम

खुलेआम पैसे की वसूली करता है प्रशासन- बूलो मंडल
इस बबात राजद के पूर्व सांसद बूलो मंडल बताते है कि नीतीश कुमार के कार्यकाल का प्रदेश में 15 साल होने को है. उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी पुल का निर्माण नहीं करवाया है. प्रदेश में सभी पुल राजद के कार्यकाल के बने हुए है. पुल पर लग रहे जाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुल जिला प्रशासन के लिए कमाई का जरिया बन गया है. विक्रमशिला सेतु पर पुलिस खुलेआम पैसे की वसूली करते हैं.

Intro:bh_bgp_01_life_line_vikramshila_kai_kilometer_tak_jaam_pkg_7202641

भागलपुर की लाइफ लाइन विक्रमशिला सेतु लाखों ट्रकों की आवाजाही से अव्यवस्थित

भागलपुर का विक्रमशिला सेतु लाइफ लाइन बन कर भागलपुर एवं सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों का सहारा बना लेकिन देखते ही देखते ट्रकों की आवाजाही इतनी बढ़ गई कि पूल पर जाने वाले लोग कि मुश्किल है काफी ज्यादा बढ़ गए लोग इतने परेशान और हलकान हैं की पैदल ही कई किलोमीटर का सफर तय कर नवगछिया से भागलपुर आ रहे हैं हालांकि प्रशासनिक व्यवस्था हमेशा की जाती है या ताकि विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का आवागमन बाधित ना हो लेकिन ओवरलोडेड वाहन के खराब होने की वजह से स्थिति प्रशासनिक नियंत्रण से बाहर हो जाती है नतीजतन कई किलोमीटर का लंबा जाम विक्रमशिला सेतु पर आम लोगों की आवाजाही को भी प्रभावित करता है ।


Body:विक्रमशिला सेतु पर तैनात जवान भी लगातार जाम से निजात पाने की जद्दोजहद में जुटे रहते हैं लेकिन ट्रकों की भारी संख्या होने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है पुलिस तंत्र भी जाम से निजात पाने के लिए हर संभव प्रयास करती है कई बार पुल के शुरू और अंत में पीओपी खाना भी खोल देते हैं ताकि वाहनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हो लेकिन राजेंद्र पुल के बंद होने के बाद करीब रोजमर्रा के तौर पर एक लाख से ज्यादा ट्रक भागलपुर के लाइफ लाइन विक्रमशिला से होकर गुजरता है जिसकी वजह से बंद हो जाती है और लोगों को कई बार वाहन छोड़कर पैदल ही जाना पड़ता है मोटरसाइकिल सवार अपनी जान को हथेली में लेकर फुटपाथ पर से अपनी गाड़ी को चलाते हुए विक्रमशिला सेतु पार करते हैं ।


Conclusion:वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के लिए विक्रमशिला सेतु का जाम रोजगार के तौर पर जिंदगी से जुड़ गया है और जाम होने की स्थिति में अपना खोमचा लेकर लोगों को अपना सामान बेचते हैं जिससे उन्हें 200 से ₹400 तक की रोज की कमाई हो जा रही है वहीं दूसरी तरफ शिफ्ट में लगाए गए पुलिस जवानों से जाम से निजात मिलना काफी मुश्किल लग रहा है वही गुजर रहे भाजपा के एक्स एमएलए अनिल यादव ने कहा सरकार ने सभी व्यवस्था की है जरूरत है उसे मजबूती से अमल करने का ताकि रोजमर्रा के तौर पर पैदा होने वाली जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके लोग कहीं ना कहीं अनुशासनहीनता कर विक्रमशिला सेतु पर जाम की समस्या को उत्पन्न कर रहे हैं वैसे लोगों को भी जागरूक करना है और अनुशासन का पालन करें ताकि हर रोज होने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके। पूर्व सांसद पूर्व मंडल ने कहा नितीश कुमार जी अगर आप आ रहे हैं तो कम से कम जाम से भागलपुर को राहत दिलाने का काम करें ।

बाइट पुल पर तैनात पुलिस का जवान
बाइट विक्रमशिला सेतु को पैदल पार करते आम लोग
वाइट अनिल यादव एक्स एमएलए बीजेपी
बाइट शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एक्स एमपी भागलपुर टी शर्ट में
Last Updated : Dec 15, 2019, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.