ETV Bharat / state

VIDEO: BJP विधायक ने दुर्गा पूजा मेले में बेचा भूंजा, खरीदने वालों की लगी भीड़

भागलपुर के पिरपैंती विधानसभा से भाजपा के विधायक ललन पासवान का भूंजा और घुघनी बेचते हुए एक वीडियो सामने आया है. बताया जाता है कि वीडियो कैरिया दुर्गा मंदिर के पास का है...पढ़िये पूरी खबर.

भाजपा विधायक ललन पासवान
भाजपा विधायक ललन पासवान
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 7:15 PM IST

भागलपुर: सफेद कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट पहने भूंजा बना रहे ये जनाब भागलपुर के पिरपैंती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ललन पासवान (MLA Lalan Paswan) हैं. दुर्गा पूजा मेले में ललन भूंजा बेचने बैठे तो खरीदने वालों की भीड़ लग गई. उन्होंने पूरी शिद्दत से भूंजा बनाकर लोगों को खिलाया. विधायक के भूंजा बेचने का वीडियो वायरल (Lalan Paswan viral video) हो गया है.

ये भी पढ़ें: BJP के विधायक बोले- लालू यादव ने गलत नंबर डायल कर लिया था

दुकान पर पालथी मारे बैठे ललन ऐसे भूंजा बना रहे थे जैसे यह काम बचपन से कर रहे हों. स्टील के बर्तन में उन्होंने सबसे पहले मुरही रखा फिर बड़े चम्मच से चना, मटर, दालबूट उठाकर रखा. इसके बाद उन्होंने सरसों तेल, मिर्च पाउडर, धनिया व जीरा पाउडर और नमक मिलाया. अंत में विधायक ने एक प्लास्टिक के डिब्बे से निकालकर भूने हुए मुंगफली के दाने रखे. बर्तन में सारे सामान जुटाने के बाद उन्होंने चम्मच से थोड़ी देर मिलाया, इसके बाद प्लेट पर रखकर ग्राहकों को देने लगे.

देखें वीडियो

दरअसल, ललन पासवान मां दुर्गा के दर्शन के लिए कैरिया दुर्गा मंदिर पहुंचे थे. यहां दुर्गा मेला भी लगा हुआ था. मेले में भाजपा के महिला मोर्चा के नंदलालपुर मंडल की महामंत्री दिव्या सोरेन की मां ताला मोय मरांडी भूंजा का दुकान चला रहीं थीं. दुकानदार का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए विधायक ने खुद भूंजा और घुघनी बनाकर बेचा. भूंजा बेचने का वीडियो विधायक ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंत्योदय है.

बता दें कि भाजपा विधायक ललन पासवान बीते साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पहली बार निर्वाचित हुए हैं. ललन पासवान अपने कामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इससे पहले विधायक की मां की तबीयत जब खराब हुई थी तो उन्होंने उनका इलाज भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कराया था.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से तय होगी चिराग की राजनीतिक दशा और दिशा, जानें जीत क्यों है जरूरी

भागलपुर: सफेद कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट पहने भूंजा बना रहे ये जनाब भागलपुर के पिरपैंती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ललन पासवान (MLA Lalan Paswan) हैं. दुर्गा पूजा मेले में ललन भूंजा बेचने बैठे तो खरीदने वालों की भीड़ लग गई. उन्होंने पूरी शिद्दत से भूंजा बनाकर लोगों को खिलाया. विधायक के भूंजा बेचने का वीडियो वायरल (Lalan Paswan viral video) हो गया है.

ये भी पढ़ें: BJP के विधायक बोले- लालू यादव ने गलत नंबर डायल कर लिया था

दुकान पर पालथी मारे बैठे ललन ऐसे भूंजा बना रहे थे जैसे यह काम बचपन से कर रहे हों. स्टील के बर्तन में उन्होंने सबसे पहले मुरही रखा फिर बड़े चम्मच से चना, मटर, दालबूट उठाकर रखा. इसके बाद उन्होंने सरसों तेल, मिर्च पाउडर, धनिया व जीरा पाउडर और नमक मिलाया. अंत में विधायक ने एक प्लास्टिक के डिब्बे से निकालकर भूने हुए मुंगफली के दाने रखे. बर्तन में सारे सामान जुटाने के बाद उन्होंने चम्मच से थोड़ी देर मिलाया, इसके बाद प्लेट पर रखकर ग्राहकों को देने लगे.

देखें वीडियो

दरअसल, ललन पासवान मां दुर्गा के दर्शन के लिए कैरिया दुर्गा मंदिर पहुंचे थे. यहां दुर्गा मेला भी लगा हुआ था. मेले में भाजपा के महिला मोर्चा के नंदलालपुर मंडल की महामंत्री दिव्या सोरेन की मां ताला मोय मरांडी भूंजा का दुकान चला रहीं थीं. दुकानदार का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए विधायक ने खुद भूंजा और घुघनी बनाकर बेचा. भूंजा बेचने का वीडियो विधायक ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंत्योदय है.

बता दें कि भाजपा विधायक ललन पासवान बीते साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पहली बार निर्वाचित हुए हैं. ललन पासवान अपने कामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इससे पहले विधायक की मां की तबीयत जब खराब हुई थी तो उन्होंने उनका इलाज भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कराया था.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से तय होगी चिराग की राजनीतिक दशा और दिशा, जानें जीत क्यों है जरूरी

Last Updated : Oct 15, 2021, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.