ETV Bharat / state

Bhagalpur News: बिहार के झाड़ूबाज़ पुलिसकर्मी! भागलपुर में सामान के बदले दुकानदार ने पैसा मांगा तो झाड़ू से पीटा, VIDEO VIRAL

भागलपुर के नवगछिया में पुलिस द्वारा दुकानदार की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नवगछिया मुख्य बाजार का बताया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद नवगछिया एसडीपीओ दीलीप कुमार ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल
पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल
author img

By

Published : May 9, 2023, 11:08 PM IST

Updated : May 10, 2023, 4:28 PM IST

पुलिस कर्मी के मारपीट का वीडियो वायरल

भागलपुर: बिहार में अपने सामान्य जनता के द्वारा पुलिस की पिटाई का वीडियो कई बार देखा होगा. लेकिन इस बार कुछ नया हुआ है. नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया मुख्य बाजार में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा खुदरा दुकानदार को झाड़ू से पिटाई करते हुए वीडियो (fight between policeman and shopkeeper) सामने आया है. इसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वहीं पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Nalanda Video Viral: नालंदा में वकील और सिपाही को बीच मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों के बीच जमकर चले लात और घूसे

पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल: पीड़ित दुकानदार ने पुलिसकर्मी पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. दुकानदार का कहना है कि 6 महीना पहले पुलिसकर्मी ने 160 रुपये का ताला खरीदा था. बकाया मांगने पर पुलिसकर्मी भड़क गया और उसकी पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वह इसको लेकर नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण का कहना है कि अभी दोनों तरफ में से किसी का आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मी ने दुकानदार की पिटाई कर दी: मामले को तूल पकड़ता देख और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आरोप लगे हैं. दुकानदार ने यह आरोप बढ़ा-चढ़ाकर लगाया है. हालांकि, आरोपों की निष्पक्ष जांच होगी. पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए घूसखोरी का भी आरोप लगाया गया है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी के बयान के अनुसार रोड के अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर दुकानदार को आश्वासन दिया जा रहा था. इसी बीच दुकानदार पुलिसकर्मी से उलझ गया.

जांच के बाद होगी कार्रवाई: एसडीपीओ ने बताया कि दुकानदार जब पुलिसकर्मी से उलझ गया तो पुलिस कर्मी अपना आपा खो दिया और दोनों के बीच मारपीट हुई. हालांकि, उन्होंने वीडियो देखा है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा. उसके उपर कार्रवाई होगी. दुकानदार का आरोप है कि मार्केट में तैनात पुलिसकर्मी दुकानदारों से वसूली करते हैं. रोजाना सौ पचास की मांग करते हैं. वहीं पैसा न देने पर एवं अन्य कारणों से उनके दुकान को वहां से हटाया जा रहा था. इसी बीच दोनों के बीच बहस हुई और पुराने पैसे की लेनदेन के कारण भी पुलिस ने अपना आपा खो दिया.

पुलिस कर्मी के मारपीट का वीडियो वायरल

भागलपुर: बिहार में अपने सामान्य जनता के द्वारा पुलिस की पिटाई का वीडियो कई बार देखा होगा. लेकिन इस बार कुछ नया हुआ है. नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया मुख्य बाजार में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा खुदरा दुकानदार को झाड़ू से पिटाई करते हुए वीडियो (fight between policeman and shopkeeper) सामने आया है. इसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वहीं पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Nalanda Video Viral: नालंदा में वकील और सिपाही को बीच मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों के बीच जमकर चले लात और घूसे

पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल: पीड़ित दुकानदार ने पुलिसकर्मी पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. दुकानदार का कहना है कि 6 महीना पहले पुलिसकर्मी ने 160 रुपये का ताला खरीदा था. बकाया मांगने पर पुलिसकर्मी भड़क गया और उसकी पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वह इसको लेकर नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण का कहना है कि अभी दोनों तरफ में से किसी का आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मी ने दुकानदार की पिटाई कर दी: मामले को तूल पकड़ता देख और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से आरोप लगे हैं. दुकानदार ने यह आरोप बढ़ा-चढ़ाकर लगाया है. हालांकि, आरोपों की निष्पक्ष जांच होगी. पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए घूसखोरी का भी आरोप लगाया गया है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी के बयान के अनुसार रोड के अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर दुकानदार को आश्वासन दिया जा रहा था. इसी बीच दुकानदार पुलिसकर्मी से उलझ गया.

जांच के बाद होगी कार्रवाई: एसडीपीओ ने बताया कि दुकानदार जब पुलिसकर्मी से उलझ गया तो पुलिस कर्मी अपना आपा खो दिया और दोनों के बीच मारपीट हुई. हालांकि, उन्होंने वीडियो देखा है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा. उसके उपर कार्रवाई होगी. दुकानदार का आरोप है कि मार्केट में तैनात पुलिसकर्मी दुकानदारों से वसूली करते हैं. रोजाना सौ पचास की मांग करते हैं. वहीं पैसा न देने पर एवं अन्य कारणों से उनके दुकान को वहां से हटाया जा रहा था. इसी बीच दोनों के बीच बहस हुई और पुराने पैसे की लेनदेन के कारण भी पुलिस ने अपना आपा खो दिया.

Last Updated : May 10, 2023, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.