भागलपुर: बिहार के भागलपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की दादागिरी देखने को मिली. पुलिस कर्मी और एक राहगीर के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है. शहर के कहचरी चौक पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान अमलेश कुमार नाम के एक सिपाही ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. फिर दोनों के बीच घंटों तक जमकर विवाद हुआ. बाद में पुलिस ने युवक को अपने साथ लेकर थाना चली गई.
ये भी पढ़ें- Watch Video : गया में यातायात नियम का पाठ पढ़ाया तो ट्रैफिक जवान से उलझा युवक, वीडियो हुआ वायरल
ट्रैफिक पुलिस और युवक के बीच झड़प: जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक पर यातायात नियम के उल्लंघन करने का आरोप लगा था, जिसको लेकर पुलिस ने चालान काट दी थी. इसके बाद बात बढ़ गई और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुआ. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बार-बार कह रहा है कि आप मुझे छोड़िए, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी अमलेश कुमार उनके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
पुलिस हिरासत में युवक: इधर ड्यूटी में तैनात सिपाही अमलेश कुमार ने अपने वरीय पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी और उक्त युवक को हिरासत में लेकर जोकसर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे लेकर थाना चली गई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. घटना के संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि अभी कुछ कहना जल्दी बाजी होगी, पूरा मामला मुझे पता नहीं है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
"घटना की जानकारी मिली है. हमलोग जांच कर रहे हैं. पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी."- बृजेश कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर