ETV Bharat / state

डीआईजी के दर पहुंचकर सुनैना ने लगाई गुहार, मेरे पति की शादी रूकवाईये - डीआईजी सुजीत कुमार

सुनैना ने डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही उसे न्याय नहीं मिली तो 2 दिन बाद उसकी वैवाहिक दुनिया उजड़ जाएगी.

bhagalpur
सुनैना
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 11:40 AM IST

भागलपुरः जिले में एक प्रेमी जोड़े ने विवाह करने के बाद कुछ साल गुजरात में खुशहाल जिंदगी गुजारी, लेकिन जब एक बच्ची का जन्म हुआ तो पति ने पत्नी से 2 लाख रुपये की मांग कर दी. मांग पूरी नहीं होने पर पति ने उसको छोड़ दिया और अब दूसरी शादी रचाने की तैयारी में है. पति की शादी का जानकारी मिलते ही पीड़िता डीआईजी के दफ्तर इंसाफ मागने पहुंची.

न्याय के लिए भटक रही सुनैना
पति के ठुकराए जाने के बाद सुनैना अपनी बच्ची के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. सोमवार को सुनैना भागलपुर क्षेत्र के डीआईजी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची. सुनैना ने डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही उसे न्याय नहीं मिली तो 2 दिन बाद उनकी वैवाहिक दुनिया उजड़ जाएगी, क्योंकि 5 मार्च को उसका पति नीरज किसी और लड़की के साथ शादी करने जा रहा है. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इंग्लिश फरका गांव का है मामला
दरअसल पूरा मामला सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश फरका गांव से जुड़ा है. विवाहिता सुनैना समस्तीपुर जिले की रहने वाली है. सुनैना ने 2016 में नीरज के साथ घर वालों के खिलाफ जाते हुए अपनी मर्जी से शादी की. शादी के बाद दोनों के बीच एक बेटी ने जन्म लिया तबसे नीरज सुनैना के ऊपर पैसे का दबाव बनाने लगा. पैसा नहीं देने पर वह उसे छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः निर्भया के दोषियों की फांसी फिर टली, अदालत ने डेथ वारंट पर तीसरी बार लगाई रोक

नीरज पर बनाया गया सामाजिक दबाव
इसके बाद सुनैना अपने ससुराल सबौर पहुंची, जहां सामाजिक स्तर पर पंचायती हुई ,जिसमें नीरज पर सामाजिक दबाव बनाया गया. फिर नीरज उसे रखने के लिए तैयार हुआ, लेकिन कुछ दिनों तक अपने साथ रखने के बाद उसे वापस समस्तीपुर लाया, जहां एक किराए के मकान में दोनों रहने लगे. वहां रहने के बाद किराए के मकान में ही सुनैना को छोड़कर नीरज दोबारा फरार हो गया. अब सुनैना 3 साल की बेटी को लेकर दर-दर भटक रही है.

bhagalpur
बच्ची के साथ पीड़िता

भागलपुर में किया कोर्ट मैरेज
डीआईजी से मिलने के बाद पीड़ित सुनैना ने बताया कि सबौर के रहने वाले नीरज कुमार यादव से उनकी पहली मुलाकात समस्तीपुर में हुई था, जब नीरज वहां काम करने गया था, इसी दौरान दोनों में नजदीकी बढ़ी और वह नजदीकी प्यार में बदल गई फिर घर वाले के खिलाफ जाते हुए दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की. बेटी के जन्म के बाद भागलपुर कोर्ट में कोर्ट मैरेज भी किया. लेकिन अब वह उसे रखना नहीं चाहता और दूसरी शादी करने की तैयारी में है. इसलिए वह आज डीआईजी से मिलने के लिए आई है और न्याय चाहती है.

डीआईजी बोले- रोक दी जाएगी शादी
इस मामले में डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि समस्तीपुर की रहने वाली एक महिला आवेदन लेकर मिलने के लिए आई थी. जिसमें उन्होंने प्रेम विवाह का जिक्र किया है. शादी के कुछ दिन बाद महिला को छोड़कर पति फरार हो गया. महिला के आवेदन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. सबौर थाना को इस मामले में जांच के लिए कहा गया है. नीरज दूसरी शादी करने जा रहा है, जिसे रोका जाएगा.

भागलपुरः जिले में एक प्रेमी जोड़े ने विवाह करने के बाद कुछ साल गुजरात में खुशहाल जिंदगी गुजारी, लेकिन जब एक बच्ची का जन्म हुआ तो पति ने पत्नी से 2 लाख रुपये की मांग कर दी. मांग पूरी नहीं होने पर पति ने उसको छोड़ दिया और अब दूसरी शादी रचाने की तैयारी में है. पति की शादी का जानकारी मिलते ही पीड़िता डीआईजी के दफ्तर इंसाफ मागने पहुंची.

न्याय के लिए भटक रही सुनैना
पति के ठुकराए जाने के बाद सुनैना अपनी बच्ची के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. सोमवार को सुनैना भागलपुर क्षेत्र के डीआईजी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची. सुनैना ने डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही उसे न्याय नहीं मिली तो 2 दिन बाद उनकी वैवाहिक दुनिया उजड़ जाएगी, क्योंकि 5 मार्च को उसका पति नीरज किसी और लड़की के साथ शादी करने जा रहा है. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इंग्लिश फरका गांव का है मामला
दरअसल पूरा मामला सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश फरका गांव से जुड़ा है. विवाहिता सुनैना समस्तीपुर जिले की रहने वाली है. सुनैना ने 2016 में नीरज के साथ घर वालों के खिलाफ जाते हुए अपनी मर्जी से शादी की. शादी के बाद दोनों के बीच एक बेटी ने जन्म लिया तबसे नीरज सुनैना के ऊपर पैसे का दबाव बनाने लगा. पैसा नहीं देने पर वह उसे छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः निर्भया के दोषियों की फांसी फिर टली, अदालत ने डेथ वारंट पर तीसरी बार लगाई रोक

नीरज पर बनाया गया सामाजिक दबाव
इसके बाद सुनैना अपने ससुराल सबौर पहुंची, जहां सामाजिक स्तर पर पंचायती हुई ,जिसमें नीरज पर सामाजिक दबाव बनाया गया. फिर नीरज उसे रखने के लिए तैयार हुआ, लेकिन कुछ दिनों तक अपने साथ रखने के बाद उसे वापस समस्तीपुर लाया, जहां एक किराए के मकान में दोनों रहने लगे. वहां रहने के बाद किराए के मकान में ही सुनैना को छोड़कर नीरज दोबारा फरार हो गया. अब सुनैना 3 साल की बेटी को लेकर दर-दर भटक रही है.

bhagalpur
बच्ची के साथ पीड़िता

भागलपुर में किया कोर्ट मैरेज
डीआईजी से मिलने के बाद पीड़ित सुनैना ने बताया कि सबौर के रहने वाले नीरज कुमार यादव से उनकी पहली मुलाकात समस्तीपुर में हुई था, जब नीरज वहां काम करने गया था, इसी दौरान दोनों में नजदीकी बढ़ी और वह नजदीकी प्यार में बदल गई फिर घर वाले के खिलाफ जाते हुए दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की. बेटी के जन्म के बाद भागलपुर कोर्ट में कोर्ट मैरेज भी किया. लेकिन अब वह उसे रखना नहीं चाहता और दूसरी शादी करने की तैयारी में है. इसलिए वह आज डीआईजी से मिलने के लिए आई है और न्याय चाहती है.

डीआईजी बोले- रोक दी जाएगी शादी
इस मामले में डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि समस्तीपुर की रहने वाली एक महिला आवेदन लेकर मिलने के लिए आई थी. जिसमें उन्होंने प्रेम विवाह का जिक्र किया है. शादी के कुछ दिन बाद महिला को छोड़कर पति फरार हो गया. महिला के आवेदन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. सबौर थाना को इस मामले में जांच के लिए कहा गया है. नीरज दूसरी शादी करने जा रहा है, जिसे रोका जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.