ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होते ही सड़क पर उतरे SSP, चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान - बिहार समाचार

विधानसभा चुनाव को लेकर बिहारभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. आचार संहिता लागू होते ही भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती स्वयं सुरक्षा व्यवस्था और आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए सड़क पर उतरे हैं.

bhagalpur
भागलपुर
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 3:34 PM IST

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती सुरक्षा व्यवस्था और आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए सड़क पर उतरे है. इस दौरान एसएसपी के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों बाइक चालक और कार चालक से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना वसूला गया. साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को हिदायत देते हुए उनसे भी जुर्माना वसूला गया. मौके पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी एएसपी पूरण कुमार झा भी मौजूद रहे.

चेकिंग अभियान शुरू
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शनिवार से चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. जिसको देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. जिससे कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि शनिवार से जिले के सभी सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. जिससे कि चुनाव में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी असामाजिक तत्वों की ओर से करने के उद्देश्य हथियार और अन्य सामग्री न प्रवेश कर सके. उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए 130 से अधिक लोगों पर सीसीए और सभी थाना क्षेत्र में वहां के थानाध्यक्ष को अवांछित तत्वों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया है. चुनाव के दौरान सेंट्रल फोर्स को भी बूथ पर लगाया जाएगा.

निकाला गया फ्लैग मार्च
एसएससी के नेतृत्व में स्टेशन चौक से फ्लैग मार्च भी निकाला गया. फ्लैग मार्च तातारपुर, परवती होते हुए नाथनगर ,चंपानगर, विश्वविद्यालय, सराय चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर वापस पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुआ. इस दौरान जगह-जगह मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की डिक्की समेत वाहन से जुड़े अन्य कागजात की सघन जांच की गई.

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती सुरक्षा व्यवस्था और आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए सड़क पर उतरे है. इस दौरान एसएसपी के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों बाइक चालक और कार चालक से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना वसूला गया. साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को हिदायत देते हुए उनसे भी जुर्माना वसूला गया. मौके पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी एएसपी पूरण कुमार झा भी मौजूद रहे.

चेकिंग अभियान शुरू
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शनिवार से चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. जिसको देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. जिससे कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि शनिवार से जिले के सभी सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. जिससे कि चुनाव में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी असामाजिक तत्वों की ओर से करने के उद्देश्य हथियार और अन्य सामग्री न प्रवेश कर सके. उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए 130 से अधिक लोगों पर सीसीए और सभी थाना क्षेत्र में वहां के थानाध्यक्ष को अवांछित तत्वों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया है. चुनाव के दौरान सेंट्रल फोर्स को भी बूथ पर लगाया जाएगा.

निकाला गया फ्लैग मार्च
एसएससी के नेतृत्व में स्टेशन चौक से फ्लैग मार्च भी निकाला गया. फ्लैग मार्च तातारपुर, परवती होते हुए नाथनगर ,चंपानगर, विश्वविद्यालय, सराय चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर वापस पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुआ. इस दौरान जगह-जगह मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की डिक्की समेत वाहन से जुड़े अन्य कागजात की सघन जांच की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.