भागलपुर: जिला एसएसपी ने बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान तिलकामांझी चौक, मनाली चौक ,गुरहट्टा चौक सहित कई चौराहों पर चलाई गई. जिसमें एसएसपी ने सभी नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़े वाहन को भी चेक किया गया. साथ ही कुछ लोगों के संदिग्ध होने की आशंका पर पूछताछ भी की गई. एसएसपी भारती ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पेट्रोलिंग दस्ते को दुरुस्त किया जा रहा है.
आपराधिक घटनाओं पर लगेगा लगाम
एसएसपी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों की ओर से चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग स्वयं किया जा रहा है. उन्होंने खुद तिलकामांझी चौक और मनाली चौक पर अभियान चलाया ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके.
बाइक चालकों को भी किया जागरूक
इस अभियान के दौरान बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए भी जागरूक किया गया. इस अभियान के दौरान एसएसपी के साथ सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सहित कई थानों के पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद रहे.