ETV Bharat / state

भागलपुर: सर्दी के मौसम में फूल के बाजार गुलजार, कई किस्म के फूल बाजार में उपलब्ध

भागलपुर बाजार में सैकड़ों किस्म के फूल के पौधे बिक रहे हैं, जिसमें गेंदा, गुलाब, फ्रीसिया, आइरिश, एनीमोन डहलिया, गुलदाउदी, पिटोनिया, पंजी, एरिका सहित अन्य फूल के पौधे उपलब्ध हैं.

thumbnail
सर्दी के मौसम में फूल के बाजार गुलजार
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:53 PM IST

भागलपुर: फूलों के शौकीनों का झुकाव शहर में बिकने वाले फूलों के पौधों की दुकान की तरफ होने लगा है. सर्दी के मौसम में घर को नया लुक देने के लिए फूलों के शौकीन फूल दुकान में पौधे लेने के लिए पहुंच रहे हैं. दिसंबर से जनवरी तक की अवधि फूल लगाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. इस मौसम में कुछ लोगों को बागवानी में विशेष रूचि भी होती है.

कई किस्म के फूल बाजार में उपलब्ध
अगर आप भी फूलों की बगिया से अपने घर को महकना चाहते हैं तो सर्दी से अच्छा मौसम कोई नहीं, रेशम नगरी में ऐसे कई शौकीनों को ध्यान में रखते हुए कई किस्म के फूल, हेज और क्रोटेन के साथ-साथ रंग-बिरंगे गमले में उपलब्ध है. शहर में फूलों की डिमांड के हिसाब से लोकल स्तर पर भी नर्सरी में कई तरह के फूल पौधे उगाए जा रहे हैं क्योंकि इसी मौसम में ही घरों के गार्डन और टेरिस में रंग बिरंगे फूल लहलहाते हुए नजर आते हैं. यह मौसम फूलों के लिहाज से काफी बढ़िया माना जाता है. आमतौर पर इस मौसम में फूल जल्दी मुरझाते नहीं हैं. भागलपुर घंटा घर चौक स्थित फुल बाजार में खिले हुए फूल, फूलों के शौकीनों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, यही वजह है कि फूलों के दुकान में काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

सर्दी के मौसम में फूल के बाजार गुलजार
अभी ठंड का मौसम है. इस समय फूल लगाने के लिए मौसम अनुकूल होता है. ऐसे में अभी यहां गुलदाउदी, डहेलिया, गुलाब और गेंदा की बिक्री अधिक हो रही है. कोलकाता से बीज और पौधे लाते हैं. उसे अपने नर्सरी में लगाकर बड़ा करते हैं. फिर उसे बाजार में बेचते हैं. -सुरेंद्र गुप्ता, फूल पौधा विक्रेतामेरी नर्सरी में भागलपुर के सबौर और कोलकाता के फूल के पौधे उपलब्ध हैं. अभी अधिक बिक्री गेंदा की हो रही है क्योंकि गेंदा इस मौसम में ज्यादा खिलता है. नर्सरी में कोलकाता और सबौर से बीज लाकर पौधे उगाते हैं. जिसके बाद इस मौसम उसकी बिक्री करते हैं.- सिंटू मंडल, फुल विक्रेता

भागलपुर: फूलों के शौकीनों का झुकाव शहर में बिकने वाले फूलों के पौधों की दुकान की तरफ होने लगा है. सर्दी के मौसम में घर को नया लुक देने के लिए फूलों के शौकीन फूल दुकान में पौधे लेने के लिए पहुंच रहे हैं. दिसंबर से जनवरी तक की अवधि फूल लगाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. इस मौसम में कुछ लोगों को बागवानी में विशेष रूचि भी होती है.

कई किस्म के फूल बाजार में उपलब्ध
अगर आप भी फूलों की बगिया से अपने घर को महकना चाहते हैं तो सर्दी से अच्छा मौसम कोई नहीं, रेशम नगरी में ऐसे कई शौकीनों को ध्यान में रखते हुए कई किस्म के फूल, हेज और क्रोटेन के साथ-साथ रंग-बिरंगे गमले में उपलब्ध है. शहर में फूलों की डिमांड के हिसाब से लोकल स्तर पर भी नर्सरी में कई तरह के फूल पौधे उगाए जा रहे हैं क्योंकि इसी मौसम में ही घरों के गार्डन और टेरिस में रंग बिरंगे फूल लहलहाते हुए नजर आते हैं. यह मौसम फूलों के लिहाज से काफी बढ़िया माना जाता है. आमतौर पर इस मौसम में फूल जल्दी मुरझाते नहीं हैं. भागलपुर घंटा घर चौक स्थित फुल बाजार में खिले हुए फूल, फूलों के शौकीनों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, यही वजह है कि फूलों के दुकान में काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

सर्दी के मौसम में फूल के बाजार गुलजार
अभी ठंड का मौसम है. इस समय फूल लगाने के लिए मौसम अनुकूल होता है. ऐसे में अभी यहां गुलदाउदी, डहेलिया, गुलाब और गेंदा की बिक्री अधिक हो रही है. कोलकाता से बीज और पौधे लाते हैं. उसे अपने नर्सरी में लगाकर बड़ा करते हैं. फिर उसे बाजार में बेचते हैं. -सुरेंद्र गुप्ता, फूल पौधा विक्रेतामेरी नर्सरी में भागलपुर के सबौर और कोलकाता के फूल के पौधे उपलब्ध हैं. अभी अधिक बिक्री गेंदा की हो रही है क्योंकि गेंदा इस मौसम में ज्यादा खिलता है. नर्सरी में कोलकाता और सबौर से बीज लाकर पौधे उगाते हैं. जिसके बाद इस मौसम उसकी बिक्री करते हैं.- सिंटू मंडल, फुल विक्रेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.