ETV Bharat / state

Bhagalpur News: मायागंज अस्पताल में मरीज की मौत, आक्रोशित परिजनों ने मुख्य दरवाजा बंद कर काटा बवाल

भागलपुर के महत्वपूर्ण मायागंज अस्पताल में आज गुरुवार को मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों ने जमकर हंगामा (Uproar in Mayaganj Hospital after patient death) किया. उनके हंगामे के कारण दूसरे मरीजों को भी काफी परेशानी हुई. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद हंगामा शांत कराया जा सका.

मायागंज अस्पताल
मायागंज अस्पताल
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 10:28 PM IST

भागलपुर: नवगछिया के खगड़ा थाना क्षेत्र के जगतपुर में करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक युवक (Youth dies due to current in Naugachhia) गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करने की सूचना पर परिजनों ने अस्पताल के मुख्य दरवाजे को बंद कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने सही ढंग से जांच नहीं की और मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur Crime News: नवगछिया का दुर्दांत अपराधी मुन्ना माइकल गिरफ्तार, दर्जनों बैंक लूटकांड का है मास्टरमाइंड

स्थिति सामान्यः हंगामा कर रहे परिजनों ने डॉक्टरों पर पैसे मांगने के भी आरोप लगाये. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरारी पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर पहुंची. पूरा अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. आक्रोशित परिजनों को शांत कराने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया. फिलहाल स्थिति सम्मान्य है. मामले में कोई शिकायत दर्ज कराने की सूचना नहीं है.

दूसरे मरीजों को हुई परेशानीः करंट से युवक की मौत से संबंधित कागजात लेट से देने को लेकर भी परिजनों ने हंगामा किया. वे लोग अस्पताल प्रशासन से पोस्टमार्टम घर ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग कर रहे थे. इस दौरान मायागंज अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा. हंगामे के कारण दूसरे मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मृत युवक के परिजन आम लोगों को अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दे रहे थे. इस बात को लेकर अन्य मरीजों के परिजनों में नाराजगी थी. वे पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे थे. इस दौरान ओपीडी के लिए पहुंचे मरीज को अस्पताल के बाहर ही इंतजार करना पड़ा.

भागलपुर: नवगछिया के खगड़ा थाना क्षेत्र के जगतपुर में करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक युवक (Youth dies due to current in Naugachhia) गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करने की सूचना पर परिजनों ने अस्पताल के मुख्य दरवाजे को बंद कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने सही ढंग से जांच नहीं की और मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur Crime News: नवगछिया का दुर्दांत अपराधी मुन्ना माइकल गिरफ्तार, दर्जनों बैंक लूटकांड का है मास्टरमाइंड

स्थिति सामान्यः हंगामा कर रहे परिजनों ने डॉक्टरों पर पैसे मांगने के भी आरोप लगाये. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरारी पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर पहुंची. पूरा अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. आक्रोशित परिजनों को शांत कराने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया. फिलहाल स्थिति सम्मान्य है. मामले में कोई शिकायत दर्ज कराने की सूचना नहीं है.

दूसरे मरीजों को हुई परेशानीः करंट से युवक की मौत से संबंधित कागजात लेट से देने को लेकर भी परिजनों ने हंगामा किया. वे लोग अस्पताल प्रशासन से पोस्टमार्टम घर ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग कर रहे थे. इस दौरान मायागंज अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा. हंगामे के कारण दूसरे मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मृत युवक के परिजन आम लोगों को अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दे रहे थे. इस बात को लेकर अन्य मरीजों के परिजनों में नाराजगी थी. वे पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे थे. इस दौरान ओपीडी के लिए पहुंचे मरीज को अस्पताल के बाहर ही इंतजार करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.