भागलपुर : जिले के बरारी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मार दी. जिसमें एक की हालत गंभीर है, जबकि दूसरा खतरे से बाहर है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरारी थाना क्षेत्र के उद्योग विभाग के पास रहने वाले राजेश कुमार यादव और रमण कुमार यादव दोनों रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित मोबाइल टावर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मायागंज इलाके के कचरा डिस्पोजल प्लांट के पास पहले से घात लगाकर बैठे 3 अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया.
अपराधियों ने एक के बाद एक 3 गोली चलाई. जिसमें बाइक के पीछे बैठे रमण कुमार को लगी, जबकि राजेश कुमार वहीं गिर गया. जिसके बाद अपराधियों ने अपने पास से चाकू निकालकर राजेश कुमार और रमण कुमार पर वार कर दिया. राजेश कुमार के गर्दन पर चाकू से वार किया, जिससे वह घायल होकर बगल के नाले में जा गिरा और वहीं बेहोश हो गया. जबकि गोली लगने के बाद घायल रमण कुमार सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से रमण कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि नाले में गिरे राजेश के बारे में लोगों को पता नहीं चल पाया. राजेश को होश आने पर नाले से निकलकर अपने से अस्पताल में भर्ती हुआ.
मामला हुआ दर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह और बरारी थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल राजेश कुमार से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने घायल राजेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घायल राजेश कुमार ने पुलिस को उन पर हमला करने वाले अपराधियों का नाम बताया है. उन्होंने घुटरा यादव, बबुआ मियां सहित एक अन्य का नाम बताया है.
'किसी से कोई दुश्मनी नहीं'
घटना के बारे में घायल राजेश कुमार यादव ने बताया कि वह रिफ्यूजी कॉलोनी से अपने घर बाइक से रमण कुमार के साथ लौट रहा था. इसी दौरान सुंदरवन कचरा डिस्पोजल के समीप पहले से घात लगाकर बैठे बबुआ मियां और घुटरा यादव के अलावा एक अन्य अपराधी थे. तीनों के पास पिस्तौल था. एक के बाद एक 3 गोली चलायी गयी जिससे पीछे बैठे रमण को गोली लग गयी और वह गिर गया. मैं भी बाइक लेकर वहीं गिर गया, तभी चाकू निकालकर घुटरा यादव मेरे ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद हम बगल के नाले में गिर गए और वहीं पर बेहोश हो गए. कुछ देर बाद होश आने पर बाइक को नाले से निकालकर अस्पताल पहुंचे. रमण यादव को कौन अस्पताल पहुंचाया हम नहीं देख पाए. उसने कहा कि मेरा किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि दो युवक घायल है, जिसमें एक को गोली मारी गयी है और दूसरे को चाकू गेदकर घायल किया है. घायल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल, घायल रमण यादव को आईसीयू में भर्ती किया गया है, तो वहीं राजेश को इमरजेंसी में रखा गया है.
बता दें कि बीते 4 नवंबर 2019 को दीपक यादव की हत्या हुई थी, उस कांड में रमन यादव का नाम था, जिसमें वह जेल जाने के बाद हाल ही में बाहर आया था. वर्तमान में वह राधा रानी सिंहा रोड स्थित नियोजनालय में गार्ड का काम करता था, जबकि राजेश ड्राइवरी का काम करता है.