भागलपुर/नौगछिया: नौगछिया पुलिस के रंगरा ओपी अंतर्गत एनएच-31 पर अर्जुन बीएड कॉलेज के पास दो ट्रक की ओवरटेक करने के दौरान जोरदार टक्कर हो गई. जिस कारण ड्राइवर गंम्भीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं इस कारण एनएच घंटों बाधित रहा.
दो ट्रक की टक्कर
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दूध चालक को बाहर निकाला और नौगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां अनुमंडल अस्पताल में उसका प्रारंभिक उपचार कर उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.
ड्राइवर जख्मी
बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक के ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं उप-चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. एक्सीडेंट होने के बाद एनएच घंटों बाधित रहा जिसके कारण हाईवे पर लंबी लाइन लग गई. जिसमें कि एंबुलेंस को भी आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
एनएच- 31 घंटों बाधित
वहीं मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने कहा कि विपरीत दिशा से आने वाले ट्रक ज्यादातर फुल स्पीड में होते हैं और ट्रक उनके उप चालक चलाते हैं. जिस वजह से ऐसे हादसे हो जाते हैं.
हाईवे पर लगा रहा घंटों जाम
वहां मौजूद चौकीदार का कहना है कि हाइवे पर खड़े ट्रक में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. कई बार मध्य रात्रि को बाइक सवार बाल-बाल बचे हैं. वहीं सड़क किनारे रह रहे कटाव पीड़ित विस्थापितों का कहना है कि हम रात भर डर के मारे सो नहीं पाते हैं कि बेकाबू ट्रक हमारे घरों में न घुस जाए. हाईवे जाम होने के कारण घंटों लंबा जाम लगा रहा. जाम हटाने के बाद सभी गाड़ी को निकाला गया.