भागलपुर: जिले के भवानीपुर ओपी थाना (Bhawanipur OP Police Station) क्षेत्र में सोमवार की देर रात एनएच 31 ( NH-31 ) पर भगवान पेट्रोल पंप और नारायणपुर ( Narayanpur ) के बीच एक ट्रक ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:Saran News: सड़क दुर्घटना में चाचा की मौत, भतीजा घायल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार खगड़िया से नवगछिया की ओर जा रहा था. ट्रक भी उसी दिशा में जा रहा था. इसी दौरान ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत हो गयी. दोनों मृतक की खगड़िया जिले के मानसी का रहने वाले थे. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है.
बताया जा रहा है कि बाइक में ठोकर मारने के बाद ट्रक बाइक को करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तबतक ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:झंडोत्तोलन में शामिल होने जा रहे त्रिवेणीगंज BDO का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, टूटा पैर