ETV Bharat / state

भागलपुर: अनियंत्रित ट्रक ने बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम - भागलपुर में सड़क हादसे में बच्चे की मौत

भागलपुर में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया. जिसके बाद विरोध में ग्रामीणों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया.

bhagalpur
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:28 PM IST

भागलपुर: बाईपास रोड के जीछो दुर्गा स्थान के पास टोल प्लाजा के नजदीक एक बालक को एक ट्रक ने कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. बच्चे की स्थिति फिलहाल नाजुक है.

गंभीर रूप से घायल
घायल जीछो के छोटी सरधो हरिजन टोला के रहने वाले पवन दास का 13 वर्षीय बेटा अंकित कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार अंकित जीछो की ओर से बाईपास सड़क पार कर नाश्ता करने जा रहा था. इसी दौरान नवगछिया की ओर से पशु से लदे एक ट्रक ने ओवरटेक करने के क्रम में बच्चे को कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

bhagalpur
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

रोड ब्रेकर लगाने की मांग
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग जमा हो गए. लोगों ने ओवर ब्रिज और रोड ब्रेकर लगाने की मांग करते हुए बाईपास सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर जीरोमाइल, बाईपास और सबौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के काफी समझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया. जिसके बाद स्थानीय समाजसेवी दीपक सिंह को मौके पर बुलाया गया. उन्होंने रोड ब्रेकर लगवाने की बात प्रशासन की और पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद जाम को हटाया गया.

अस्पताल में चल रहा इलाज
अंकित के चचेरे भाई प्रमोद दास ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने फोन कर बताया कि उसके चचेरे भाई को एक ट्रक ने कुचल दिया है. जानकारी मिलने पर जब वो यहां पहुंचे, तो लोगों ने बताया कि उसे ग्लोकल अस्पताल लेकर गये हैं. जहां से उसे मायागंज अस्पताल भेज दिया गया था. वहां उनका इलाज चल रहा था.

bhagalpur
प्रदर्शन करते परिजन

सड़क पर लगा जाम
बाईपास सड़क पर जाम होने के कारण घटनास्थल के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ी फंस गए. जाम हटने के बाद भी सभी गाड़ी को निकलने में घंटों लग गए. बता दें बाईपास निर्माण होने के बाद से लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से हादसे पर नियंत्रण को लेकर किसी तरह की कोई कवायद नहीं की जा रही है. स्थानीय लोग तत्काल घटनास्थल के दोनों तरफ रोड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे हैं.

भागलपुर: बाईपास रोड के जीछो दुर्गा स्थान के पास टोल प्लाजा के नजदीक एक बालक को एक ट्रक ने कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. बच्चे की स्थिति फिलहाल नाजुक है.

गंभीर रूप से घायल
घायल जीछो के छोटी सरधो हरिजन टोला के रहने वाले पवन दास का 13 वर्षीय बेटा अंकित कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार अंकित जीछो की ओर से बाईपास सड़क पार कर नाश्ता करने जा रहा था. इसी दौरान नवगछिया की ओर से पशु से लदे एक ट्रक ने ओवरटेक करने के क्रम में बच्चे को कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

bhagalpur
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

रोड ब्रेकर लगाने की मांग
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग जमा हो गए. लोगों ने ओवर ब्रिज और रोड ब्रेकर लगाने की मांग करते हुए बाईपास सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर जीरोमाइल, बाईपास और सबौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के काफी समझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया. जिसके बाद स्थानीय समाजसेवी दीपक सिंह को मौके पर बुलाया गया. उन्होंने रोड ब्रेकर लगवाने की बात प्रशासन की और पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद जाम को हटाया गया.

अस्पताल में चल रहा इलाज
अंकित के चचेरे भाई प्रमोद दास ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने फोन कर बताया कि उसके चचेरे भाई को एक ट्रक ने कुचल दिया है. जानकारी मिलने पर जब वो यहां पहुंचे, तो लोगों ने बताया कि उसे ग्लोकल अस्पताल लेकर गये हैं. जहां से उसे मायागंज अस्पताल भेज दिया गया था. वहां उनका इलाज चल रहा था.

bhagalpur
प्रदर्शन करते परिजन

सड़क पर लगा जाम
बाईपास सड़क पर जाम होने के कारण घटनास्थल के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ी फंस गए. जाम हटने के बाद भी सभी गाड़ी को निकलने में घंटों लग गए. बता दें बाईपास निर्माण होने के बाद से लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से हादसे पर नियंत्रण को लेकर किसी तरह की कोई कवायद नहीं की जा रही है. स्थानीय लोग तत्काल घटनास्थल के दोनों तरफ रोड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.