ETV Bharat / state

भागलपुर: ट्रक एसोसिएशन ने किया टोल टैक्स का विरोध, प्रशासन और NHAI के खिलाफ की नारेबाजी

भागलपुर ट्रक ओनर एसोसिएशन ने बुधवार को जिला प्रशासन और एनएचएआई के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने पहले सड़क की हालत को सुधारने और बाद में टैक्स वसूलने की बात कही.

ट्रक एसोसिएशन ने टोल टैक्स का किया विरोध
ट्रक एसोसिएशन ने टोल टैक्स का किया विरोध
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:59 PM IST

भागलपुर: जिले के स्थाई बाईपास पर वाहन परिचालन के लिए 3 अगस्त से टोल टैक्स वसूला जा रहा है. लेकिन सड़क की जर्जर हालत को लेकर ट्रक एसोसिएशन ने टोल टैक्स का विरोध किया. बुधवार को उन्होंने बायपास सड़क पर बने गड्ढे के पास विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान ट्रक ओनर एसोसिएशन के लोगों ने जिला प्रशासन और एनएचएआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ट्रक एसोसिएशन का मांग है कि सड़क की हालत को पहले सुधारा जाए. इसके बाद टोल टैक्स वसूला जाए. गौरतलब हो कि 230 करोड़ की लागत से निर्मित बाईपास की सड़क गत वर्ष अप्रैल माह में शुरू हुआ था. लेकिन साल भर के अंदर ही इस पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं.

'हालत सुधरे, तभी देंगे टैक्स'
ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लालबाबू सिंह ने कहा कि टोल टैक्स वसूलने का काम एनएचएआई ने शुरू कर दिया है जबकि बाईपास सड़क पर सैकड़ों गड्ढे हैं. जिसमें ट्रक फंस रही है. अब जब तक कि इसे सुधारा नहीं जाता तब तक हम टोल टैक्स नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि सड़क पर ट्रक चल नहीं पा रही है और एनएचआई इस सड़क से टोल वसूल रहे हैं.

bgp
बाईपास पर टोल टैक्स की वसूली

दी आंदोलन की चेतावनी
वहीं प्रदेश प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपू ने कहा कि 2 दिन में ही एनएचआई द्वारा अवैध वसूली इस टोल टैक्स से शुरू कर दिया गया है. ड्राइवर को डरा धमका कर वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि सड़क को सुधारा नहीं जाता है तो हम आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

करोड़ों की लागत से हुआ था निर्माण
बता दें कि करोड़ों की लागत से बने बाईपास पर टोल टैक्स की वसूली भी शुरू नहीं हो सकी थी. उससे पहले सैकड़ों गड्ढे बन गए थे. इस दौरान सरकार को हर सप्ताह 9.5 लाख रुपया से अधिक निर्माण एजेंसी को भुगतान करना पड़ा. इस हिसाब से 15 माह तक टोल वसूली नहीं होने से सरकार को करीब 42 करोड़ के राजस्व का नुकसान का अनुमान है. मौजूदा समय में टोल टैक्स से दो पहिया वाहन और तीन पहिया वाहन को बाहर रखा गया है.

भागलपुर: जिले के स्थाई बाईपास पर वाहन परिचालन के लिए 3 अगस्त से टोल टैक्स वसूला जा रहा है. लेकिन सड़क की जर्जर हालत को लेकर ट्रक एसोसिएशन ने टोल टैक्स का विरोध किया. बुधवार को उन्होंने बायपास सड़क पर बने गड्ढे के पास विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान ट्रक ओनर एसोसिएशन के लोगों ने जिला प्रशासन और एनएचएआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ट्रक एसोसिएशन का मांग है कि सड़क की हालत को पहले सुधारा जाए. इसके बाद टोल टैक्स वसूला जाए. गौरतलब हो कि 230 करोड़ की लागत से निर्मित बाईपास की सड़क गत वर्ष अप्रैल माह में शुरू हुआ था. लेकिन साल भर के अंदर ही इस पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं.

'हालत सुधरे, तभी देंगे टैक्स'
ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लालबाबू सिंह ने कहा कि टोल टैक्स वसूलने का काम एनएचएआई ने शुरू कर दिया है जबकि बाईपास सड़क पर सैकड़ों गड्ढे हैं. जिसमें ट्रक फंस रही है. अब जब तक कि इसे सुधारा नहीं जाता तब तक हम टोल टैक्स नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि सड़क पर ट्रक चल नहीं पा रही है और एनएचआई इस सड़क से टोल वसूल रहे हैं.

bgp
बाईपास पर टोल टैक्स की वसूली

दी आंदोलन की चेतावनी
वहीं प्रदेश प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपू ने कहा कि 2 दिन में ही एनएचआई द्वारा अवैध वसूली इस टोल टैक्स से शुरू कर दिया गया है. ड्राइवर को डरा धमका कर वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि सड़क को सुधारा नहीं जाता है तो हम आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

करोड़ों की लागत से हुआ था निर्माण
बता दें कि करोड़ों की लागत से बने बाईपास पर टोल टैक्स की वसूली भी शुरू नहीं हो सकी थी. उससे पहले सैकड़ों गड्ढे बन गए थे. इस दौरान सरकार को हर सप्ताह 9.5 लाख रुपया से अधिक निर्माण एजेंसी को भुगतान करना पड़ा. इस हिसाब से 15 माह तक टोल वसूली नहीं होने से सरकार को करीब 42 करोड़ के राजस्व का नुकसान का अनुमान है. मौजूदा समय में टोल टैक्स से दो पहिया वाहन और तीन पहिया वाहन को बाहर रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.