भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक युवक को मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेलव ट्रैक पर चलने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन ने युवक को कुचल (Train Crushed Youth Walking On Railway Track) दिया. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज रेलवे ट्रैक की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से हटाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. अभी तक मृत युवक की पहचान नहीं हो पायी है.
यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर चलते हुए मोबाइल से बात कर रहा था युवक, तभी आई ट्रेन और...
ट्रेन का ड्राइवर बजता रहा हॉर्न: जानकारी के मुताबिक बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज रेलवे ट्रैक पर एक युवक कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था. इसी बीच उसी ट्रैक पर तेज रफ्तार में हमसफर ट्रेन (Humsafar Train) आ रही थी. युवक को रेलवे ट्रैक पर चलता देख ट्रेन का ड्राइवर हॉर्न बजाता रहा लेकिन युवक को आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे की खबर लगते ही आसपास के स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या में जुट गए. इसके बाद घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी गई.
ये भी पढेंः मां के सामने 4 साल की बच्ची की ट्रेन से कटकर मौत, पसरा मातम
दूसरे शहर का मृतक: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की किसी दूसरे शहर से यहां आया हुआ था. ऐसे में उसकी पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को इससे पहले यहां नहीं देखा है. घटनास्थल से बरामद मृतक के सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस युवक की पहचान जुटाने में लगी है.