भागलपुर: देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. वहीं, कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली के लाल किले तक पहुंच ही गए. सारे के सारे इंतजाम धरे रह गए. तमाम जतन के बाद भी दिल्ली पुलिस किसानों को लाल किले तक ट्रैक्टर लाने में नहीं रोक पाई. इसी कड़ी में भागलपुर में भी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया.
ट्रैक्टर रैली का एसडीओ और डीएम से अनुमति ले लिया गया था. बावजूद हमारे सभी ट्रैक्टर को शहर के बाहर रोक दिया गया. इससे जाहिर होता है कि जिला प्रशासन ने सरकार की मदद करने के लिए ही हमारे ट्रैक्टर को रोका, जिससे कि रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करने से रोका जा सके: नीरज कुमार, जिलाअध्यक्ष, जाप
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड में हिंसा : संयुक्त किसान मोर्चा ने की निंदा, गृह मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक
जन अधिकार पार्टी द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन दोपहर एक बजे से जीरोमाइल चौक से ट्रैक्टर रैली निकाला जाना था. कहलगांव, सुल्तानगंज, जगदीशपुर, नवगछिया की ओर से आने वाली सभी ट्रैक्टर को जीरोमाइल चौक पर जमा होना था. जहां से कतार बंद होकर जेल रोड, तिलकामांझी चौंक, सैंडिस कंपाउंड के मुख्य गेट होते हुए समाहरणालय होकर पूरे शहर का भ्रमण करना था. लेकिन जिला प्रशासन ने ट्रैक्टर रैली की अनुमति नहीं दी. हलांकि पुलिस और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक होने की भी खबर भी सामने आई है.